Home ऑटो दमदार इंजन और रपचिक लुक के साथ रॉयल एनफील्ड को देगी अब...

दमदार इंजन और रपचिक लुक के साथ रॉयल एनफील्ड को देगी अब New Rajdoot टक्कर

New Rajdoot: 17 के दशक वाली नई राजदूत बाइक फिर भरने वाली है दम, मिलेंगे अबकी बार यह सभी फीचर और तगड़ा इंजन.

New Rajdoot: आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है एक ऐसी बाइक के बारे में जो, 70 के दशक की सबसे मजबूत बाइक में शामिल रह चुकी है. यह बाइक एक ऐसी बाइक है जो रॉयल एनफील्ड तक के मॉडल को टक्कर देती है. सबसे पहले हम अपको इस बाइक का नाम बता देते है.

इस बाइक का नाम है Rajdoot Bike हालांकि अब खबर है कि बहुत जल्द इसको रिलॉन्च करने की पूरी तैयारी जारी है. अबकी बार इस New Rajdoot में लुक अपको एकदम किलर और सबके छक्के छुड़ा देने वाला मिलेगा. वहीं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में यह अब बाइक एकदम खास और तगड़े फीचर्स के साथ मिलेगी जो एकदम डिजिटल और न्यू स्मार्ट फीचर्स होंगे. वहीं पहले के मुकाबले इसमें अपको आज के मौजूद समय को देखते हुए तगड़ा इंजन दिया जाएगा जो फर्राटे भरने को तैयार हो रहा है.चलिए जानते है इस आने वाली न्यू राजदूत की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

जानें सभी फीचर्स

अबकी बार इसमें अपको सभी डिजिटल और एडवांस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. इसके अंदर अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, स्मार्ट फोन फंक्शन, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जाने वाले है.

लॉन्च और कीमत की जानकारी

नई आने वाली राजदूत बाइक की कीमत की बात करें तो फिलहाल कीमतों को लेकर कोई खुलासा भी आधिकारिक तौर पर नहीं हुआ है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी साल यानी 2024 की लास्ट तक इसको लॉन्च करने की तैयारी है, जब ही इसकी कीमत का कुछ खुलासा हो सकता है. अभी आधिकारिक तौर पर बाइक कंपनी की ओर से इसको लॉन्च करने की घोषणा नहीं हुई है.

ऑफर: Hero Hf Deluxe स्मार्टफोन से भी सस्ते में लाएं अपने घर, जानें कैसे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version