Home ऑटो New Toll Policy: पूरे देश से हटाए जाएंगे टोल प्लाजा, अगले महीने...

New Toll Policy: पूरे देश से हटाए जाएंगे टोल प्लाजा, अगले महीने सरकार लागू करेगी ये नई टोल नीति

New Toll Policy: सरकार पूरे देश से टोल प्लाजा को हटाएगी। अगले महीने देश में नई टोल नीति लागू की जाएगी। नहीं टोल नीति लागू होने से बार-बार आपको टोल प्लाजा पर नहीं रुकना पड़ेगा।

New Toll Policy
New Toll Policy

New Toll Policy: हाईवे और एक्सप्रेस वे पर अब सफर सुहाना होने वाला है। अब आपको टोल प्लाजा पर बार-बार रुकने की जरूरत नहीं होगी। एक बार घर से निकलने के बाद आप अपने मंजिल पर ही रुकेंगे। जी हां बिल्कुल सही सुना आपने 15 दिनों बाद सरकार नहीं टोल नीति लागू करने वाली है। इस नीति के लागू होने के बाद टोल प्लाजा की बड़ा खत्म हो जाएगी और लंबी ड्राइव का अनुभव भी बेहतर होगा।

मात्र ₹3000 में साल भर सफ़र (New Toll Policy)

नई टोल पॉलिसी के अंतर्गत अब एनुअल पास बनाया जाएगा यानी कि एक बार पास बनवाया तो साल भर टोल टैक्स भरने से छुट्टी मिल जाएगी। सरकार जल्दी है कैसी टोल पॉलिसी लाने जा रही है जो आपके जेब के बोझ को कम करेगी साथ ही साथ इससे समय का भी बचत होगा।

एनुअल पास आ जाने से आप बिना रोक-टोक हाईवे पर आसानी से सफर करेंगे। नए टूल सिस्टम के अंतर्गत अब किलोमीटर बेस्ड चार्जिंग सिस्टम लागू किया जाएगा।

नए टोल सिस्टम के अंतर्गत पूरे देश से टोल प्लाजा हटाया जाएगा। किलोमीटर बेस्ड चार्जिंग सिस्टम लागू हो जाएगा। अब आप जितना किलोमीटर गाड़ी चलाएंगे आपको उतना ही टैक्स देना होगा। इसके साथ ही साथ एनुअल टोल पास की सुविधा भी मिलेगी। नई नीति के अंतर्गत सरकार लोगों को ₹3000 में एनुअल टोल पास देगी। फास्ट टैग में एक बार में ₹3000 का रिचार्ज करवा लिया तो साल भर टोल से छुट्टी मिल जाएगा।

बता दे की सरकार ने अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार नया टोल सिस्टम लागू करने का विचार कर रही है। अब देखना होगा कि सरकार कब तक इस नए नियम को लागू करती है। सरकार की इस नई टोल पॉलिसी के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग को बढ़ावा मिलेगा। तीन पायलेट प्रोजेक्ट अभी तक सफल रहे जिसमें 98% तक एक्यूरेसी मिली है। सरकार का कहना है कि इस पॉलिसी के आने के बाद लोग आसानी से सफर कर पाएंगे। इस पॉलिसी के आने से टोल शुल्क में लगभग 50% तक का राहत मिलेगा।इस सिस्टम को साल के अंत तक पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।

Also Read:Train Cancelled News: रेल यात्रियों को बड़ा झटका, रेलवे ने इन ट्रेनों को 10 दिनों के लिए किया रद्द, देखें लिस्ट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबरें।

Exit mobile version