Maruti: हर एक गाड़ी अपने फीचर्स और अपने तगड़े इंजन के लिए जानी और पहचानी जा रही है. ऐसे में अगर ऑटो सेक्टर में मारुति की बात करें तो मारुति का हर एक मॉडल सबके दिलों पर जादू करता दिख रहा है.
एक बार फिर मारुति ने लॉन्च की है अपनी एक नई गाड़ी. इस गाड़ी का नाम है Maruti Suzuki XL7 New Variant, इसमें आपको बहुत ही कुछ न्यू फीचर्स और धांसू इंजन मिलने वाला है. बाकी की जानकारी आइए जानते है.
Maruti Suzuki XL7 New Variant के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
नई Maruti XL7 के अंदर आपको कई सारे झक्कास फीचर्स आपको मिलने वाले है. इसके अंदर आपको सभी फीचर्स डिजिटल और एक्स्ट्रा एडवांस मिलेंगे. इसमें आपको ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो एसी, सीट बेल्ट अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, चाइल्ड लॉक, एयरबैग्स आदि जैसे सभी फीचर्स दिए गए है. वहीं इसमें पूरी सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है.
Maruti Suzuki XL7 New Variant का इंजन
नई Maruti XL7 में आपको दिया जाता है एक दमदार और धांसू इंजन. इसके अंदर आपको 1.5-लीटर के15 बी नेचुरली ऐस्पिरेटेड इंजन दिया जा रहा है. जो कि 104BHp की पॉवर और 138NM पीक Torque जेनरेट करता है.
माइलेज के मामले में इस गाड़ी में आपको दिया जा रहा है लगभग 24kmpl का बेहतरीन माइलेज.
Maruti Suzuki XL7 New Variant की कीमत
अब बात करते है Maruti Suzuki XL7 की कीमत की तो आपको इसमें दो अलग अलग वैरिएंट्स मिलने वाले है. आपको बता दें मारुती सुजुकी के अल्फा FF के मैनुअल वेरिएंट की कीमत आपको ऑटो सेक्टर के तकरीबन पढ़ने वाली है 15.52 लाख रुपये और जो ऑटोमैटिक वेरिएंट है उसकी कीमत पढ़ने वाले है करीब 16.10 लाख रुपये.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें