Bajaj Platina New Variant: इस बढ़ती हुई महंगाई के जमाने में अगर बाइक की बात की जाए तो एक से बढ़कर एक शानदार बाइक लॉन्च हो रही है. लेकिन अगर हम बात करते है कम बजट में किसी बाइक की खरीदने कि तो सिर्फ और सिर्फ एक ही बाइक आंखों के सामने नजर आती है और वो सिर्फ बजाज की प्लेटिना है, जो हर गांव की सड़कों पर नजर आने वाली बाइक है. बजाज की प्लेटिना एक ऐसी बाइक है जो आपको कम बजट के साथ साथ ज्यादा माइलेज देने में सक्षम रहती है.
अगर आप भी बजाज की बाइक लेने की प्लान कर रहें है. तो आपको बता दें कि बजाज की प्लेटिना अब आपको बहुत ही कम दाम के साथ साथ न्यू मॉडल और डिजाइन में मिलने वाली है. अबकी बार आपको इस New Platina का लुक आपको एकदम स्पोर्ट्स मिलने वाला है. आइए जानते है इस न्यू बजाज Platina के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Bajaj Platina New Variant का दमदार सॉलिड इंजन
अगर इस बाइक के इंजन की बात की जाए तो इस नई बजाज प्लेटिना में आपको 102cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक इंजन मिलने वाला है. जो कि 7,500 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी का अधिकतम पावर देगा. साथ ही साथ इसमें आपको 5,500 आरपीएम पर 8.34 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Bajaj Platina New Variant की कीमत
अगर आप बजाज प्लेटिना की बात करें तो इसकी कीमत आपको ऑटो मार्केट में 66,347 रुपये की पढ़ने वाली है. जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ओन रोड कीमत इसकी आपको लगभग 72,000 रुपए की पढ़ने वाली है.
अगर आप इस बाइक को लेने के लिए पूरे पैसे देने नहीं चाहते. तो कंपनी द्वारा आपको इसपर फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है. जिसके तहत आप कुल 7,000 रुपये की डाउन पेमेंट करके इस बाइक के मालिक बन सकते है.