New Year 2025: नए साल में कई लोग गाड़ी लेने का प्लान बना रहे हैं, यहां आपको बता दें कि न्यू ईयर में कई कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियां लॉन्च करेंगे। इनमें Maruti e Vitara और Hyundai Creta EV की घोषणा भी हो चुकी है। इसके अलावा जनवरी में दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 होना है, जिसमें उम्मीद है कि Mahindra और Tata अपनी नई गाड़ियां पेश करेगा।
Hyundai Creta EV में एडवांस फीचर्स
Hyundai Creta EV की बात करें तो कंपनी ने इसे 17 जनवरी को लोगों के सामने पेश करने का ऐलान किया है। ये पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार होगी, बीते दिनों इंडिया में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इस कार में कंपनी 45kWh बैटरी पैक देगी, जिससे ये एक बार फूल चार्ज होने पर करीब 450 किलोमीटर तक की रेंज देगी।
Hyundai Creta EV पहाड़ों पर सरपट दौड़ेगी
हुंडई क्रेटा EV में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 138bhp की अधिकतम पावर और 255Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। नई Hyundai Creta EV की संभावित कीमत करीब 18 लाख रुपये के आस-पास रह सकती है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयर बैग्स, एंटी। लॉक ब्रेकिग सिस्टम, EPS, ब्रेक असिस्ट, 3 पॉइंट्स सीट बेल्ट और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
Maruti Suzuki e Vitara का लोग कर रहे इंतजार
Maruti Suzuki e Vitara की बात करें तो ये फूल साइज एसयूवी है। कंपनी इसे जनवरी 2025 में शोकेस करेगी। बताया जा रहा है कि इसमें 49 kWh का बैटरी पैक मिलेगी। ये एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 400 किलोमीटर तक चलेगी। कार में सड़क पर चलते हुए 142 bhp की पावर और 189 Nm का टॉर्क जनरेट होगा। ये कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी।
Maruti Suzuki e Vitara को टक्कर देगी महिंद्रा की ये नई EC car
तीसरी कार होगी Mahindra XUV 3XO EV हाल ही में इसका पेट्रोल वर्जन पेश किया गया था। ये कार डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आती है। कार में डुअल कलर ऑपशन है। ये मिड सेगमेंट की कार होगी, जिसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।