
Nissan Ariya: इन दिनों लोग एसयूवी गाड़ियां ज्यादा खरीद रहे हैं, यही वजह है कि लगभग हर कार निर्माता कंपनी इस सेगमेंट में अपनी पेठ बनाना चाहती है। निसान बाजार में कम कीमत पर हाई क्लास कार देने के लिए जानी जाती है। इसी सेगमेट में कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली है। ये बिग साइज कार होगी, जिसमें लग्जरी फीचर्स मिलेंगे। कार में बड़े टायर और फ्रंट से बोल्ड लुक मिलेगी।
Nissan Ariya में 20 इंच के बड़े टायर साइज
Nissan Ariya में 20 इंच के बड़े टायर साइज मिलेंगे, ये कार दिखने में बेहद बड़ी लगती है। इस कार में 12.3 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जो इसे लग्जरी फील देने में मदद करेगी। यह कार बाजार में Mercedes और Audi की महंगी गाड़ियों को टक्कर देगी, जबकि उनक मुकाबले इसी कीमत कम होगी। ये कार मार्च 2025 तक सड़कों पर दिखेगी। बता दें इससे पहले निसान अपनी एक और एसयूवी कार लॉन्च करने वाली है।
Nissan Ariya को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
इस एसयूवी को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसमें 63kWh और 87kWh दो बैटरी सेटअप मिलेंगे। कार में 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों मौजूद हैं। 2 व्हील के मुकाबले 4 व्हील ड्राइव ऑफ रोडिंग या कच्ची सड़क पर हाई पावर देता है। इसमें 242hp की मैक्सिमम पावर और 300Nm का टॉर्क देगी। ये कार हेड अप डिस्प्ले के साथ आएगी। ये पांच सीटर फैमिली कार है, जिसे फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार कीमतों का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि कार को 40 लाख रुपये एक्स एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा सकता है।
Nissan Ariya में ये ऑप्शन
- कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
- कार में रियर सीट पर सीट बेल्ट है।
- कार में सीट बेल्ट रिमाइंडर और क्रूज कंट्रोल है।
- निसान अपनी कार में डिजिटी मीटर और इंटीरियर में डुअल कलर देगा।
ये पढ़े- Tatkal Booking Confirm: अब तत्काल टिकट मिलेगी बिल्कुल कन्फर्म! बस इन काम के टिप्स को रखना होगा याद
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे