Home ऑटो Nissan की ऐसा गाड़ी होने जा रही लॉन्च कि Fortuner का बाजार...

Nissan की ऐसा गाड़ी होने जा रही लॉन्च कि Fortuner का बाजार पर ताला लटकना तय, फीचर्स भी गजब

Nissan : एक बार फिर इंडियन मार्केट के ऑटो सेक्टर में आग लगाने के लिए आ गई है एक न्यू एसयूवी कार.

Nissan : एक बार फिर इंडियन मार्केट के ऑटो सेक्टर में आग लगाने के लिए आ गई है एक न्यू एसयूवी कार. इस एसयूवी कार की देख सबके पसीने छूटने वाले हैं. जी हां सही सुन रहे है आप अबकी बार निसान कंपनी ने लॉन्च की है एक ऐसी अपनी बेहतरीन एसयूवी कार जिसको देख सब हैरान और बाकी कार कंपनी की सेल्स खराब होने वाली है. निसान की ये कार अब तो फॉर्च्यूनर तक जैसी कार को भी पीछे छोड़ने वाली है.

तो अब हम आपको बताते इसका नाम क्या है, तो इसका नाम है Nissan X-Trail SUV. ये न्यू गाड़ी एकदम मस्त है जिसको हर कोई अपना बनाना चाहेगा और इसके फीचर्स जानकर तो लोग इसके दीवानी ही हो जाएंगे. तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Nissan X-Trail SUV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Nissan X-Trail एसयूवी में अगर फीचर्स की बात की जाए तो इस नई Nissan X-Trail में आपको सभी फीचर्स काफी अट्रैक्ट कर देने वाले मिलने वाले है. इंटीरियर में आपको इसके अंदर की तरफ डैशबोर्ड पर 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. साथ ही साथ इसके अलावा इसमें आपको वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, आदि. जैसे सभी Advance फीचर्स मिलने वाले है.

Nissan X-Trail SUV का इंजन

Nissan X-Trail SUV में इंजन की बात की जाए तो इस Nissan X-Trail SUV में आपको 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. ये इंजन आपको 204PS की पावर और 300 NM टार्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. टॉप स्पीड के मामले में इस गाड़ी में आपको टॉप स्पीड 170kmph देखने को मिलने वाली है.

Nissan X-Trail SUV Price

कीमत की अगर बात करें तो अभी इसकी कीमत ऑफिशियल तौर पर तय नहीं हुई है. लेकिन अनुमान है इसकी कीमत लगभग 26 लाख से शुरू हो सकती है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version