
Nissan X-Trail SUV : हर एक फोर व्हीलर निर्माता कार कंपनी अपनी नई नई एसयूवी गाड़ियों के साथ पेश है. इन दिनों एसयूवी गाड़ियों की धूम काफी मची हुई है. ऐसे में सभी कार कंपनियां अपनी एसयूवी कार लॉन्च कर रही है. तो ऐसे में Nisaan ने भी लॉन्च की है अपनी एक न्यू एसयूवी कार.
Nissan की इस न्यू एसयूवी का नाम है Nissan X-Trail SUV, इसमें आपको बेहतरीन फिचर्स की साथ लाजवाब तगड़ा इंजन मिलने वाला है. चालिए बताते है आपको इस एसयूवी कार की पूरी जानकारी नीचे पूरी डिटेल में, इसके अंदर मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी आइए विस्तार से जानें.
Nissan X-Trail SUV Latest Features & Specification
2023 न्यू Nissan X-Trail में आपको मिलने वाले है बेहतरीन फीचर्स. इसमें आपको वायरलेस एप्पल कारप्ले के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है, साथ ही साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो ऐसी, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट, ट्रैफिक सिग्न रेकग्निशन, क्रूज कंट्रोल, हाई स्पीड अलर्ट आदि जैसे तमाम फीचर्स दिए गए है.
Nissan X-Trail SUV Solid Engine
2023 एसयूवी Nissan X-Trail में आपको मिलेगा तगड़ा इंजन. इसमें आपको 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है. यह इंजन आपको 163 पीएस की पावर और 300 न्यूटन मीटर टार्क जनरेट करने वाला है.
Nissan X-Trail SUV Price
कीमत के मामले में इस एसयूवी यानी कि Nissan X-Trail SUV की कीमत आपको बाजार में 40 लाख रुपए की कीमत से स्टार्ट है. जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत आपको और महंगी पढ़ने वाली है. इस गाड़ी का इंजन बहुत ही तगड़ा और धांसू होने वाला है जो कि अन्य फोर व्हीलर कार निर्माता कार कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाली है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें