Hero Hunk Bike 2023 : भारतीय ऑटो सेक्टर के अंदर हीरो बाइक कंपनी टू व्हीलर सेक्शन में सबसे आगे और नंबर वन पर है. इसी को देखते हुए अपनी धाक जमाए रखने और अपनी पॉपुलैरिटी को बरकरार रखने के लिए हीरो ने लॉन्च की है अपनी एक नई स्पोर्ट बाइक.
इन दिनों युवाओं स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक लेना ही पसंद कर रहे है. ऐसे में अब हीरो ने पेश की है अपनी हीरो हंक बाइक 2023, जिसके मॉडल का लुक काफी सुंदर और चमकदार दिया गया है. इसके अलावा इसमें अपको कई सारे कलर ऑप्शन भी दिए है जो काफी माइंड ब्लाइंड है. साथ ही इसका माइलेज और इंजन एकदम धाकड़ है. फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी आइए जान लेते है.
Hero Hunk Bike 2023 के फीचर्स जानें
फीचर्स के मामले के इस हीरो हंक बाइक 2023 में आपको कई सारे सॉलिड और एक्स्ट्रा एडवांस के साथ साथ बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे है. खबर है कि इसमें आपको डिजिटल मीटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , ड्यूल चैनल एबीएस, इंजन ऑफ ऑन बटन आदि जैसे सभी न्यू और लेटेस्ट फीचर्स दिए जा रहे है.
यह भी पढ़ें :
नई Bajaj Pulsar उड़ा देगी Apache की धूल, तगड़ा इंजन और लेटेस्ट फीचर्स, जानें डिटेल्स
Hero Hunk Bike 2023 का इंजन जानें
इंजन ने मामले ने इस नई वाली हीरो हंक बाइक 2023 में आपको दिया जा रहा है तगड़ा सॉलिड वाला 149CC का BS6 इंजन. यह इंजन आपको 8500RPM पर 15BHP का पावर जेनरेट करने वाला है.
Hero Hunk Bike 2023 का माइलेज जानिए
माइलेज के मामले में इस नई हीरो हंक बाइक 2023 में आपको तकरीबन 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा.
यह भी पढ़ें :
तूफानी दबंग लुक के साथ Yamaha RX100 की भौकाल एंट्री, धाकड़ इंजन के साथ लॉन्च
Hero Hunk Bike 2023 की कीमत जानें
हीरो हंक बाइक की कीमत आपको बता दें इसकी कीमत आपको शोरूम कीमत 99,000 रुपये पढ़ने वाली है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत आपको और ज्यादा पढ़ेगी. आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान पर भी ले सकते है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें