Maruti : सस्ती और सुंदर गाड़ी लेना सबकी पसंद होती है, हालांकि इन दिनों महंगाई को देखते हुए नई-नई गाडियां लॉन्च तो हो रही है लेकिन इसकी कीमत काफी ज्यादा है. अगर आप भी कम बजट में सस्ती सुंदर और दमदार माइलेज के साथ पावरफुल इंजन वाली गाड़ी लेना चाहते हैं, तो मारुति सुजुकी का सेगमेंट आपके लिए बेस्ट रहने वाला है.
आपको बता दें इन दिनों मारुति अपने नए नए मॉडल के लिए चर्चाओं में है. ऐसे में मार्केट में लोग सीएनजी वेरिएंट की भी डिमांड करते दिख रहे है. तो अब मारुति ने भी अपनी एक सीएनजी वेरिएंट वाली नई गाड़ी लॉन्च कर डाली है. इस सीएनजी वेरिएंट वाली न्यू मारुति की गाड़ी का नाम है Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023, इसमें आपको मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन. इसके अलावा इसके इंजन की अगर जानकारी दे तो इसमें आपको तगड़ा और धांसू इंजन अवेलेबल मिलेगा. आईए पूरी जानकारी जानते है इस Maruti Suzuki Brezza S-CNG वेरिएंट की.
Maruti Suzuki Brezza S-CNG All Features & Specification
Maruti के इस वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो आपको Brezza S-CNG के टॉप-स्पेक ZXi मॉडल में मिलने वाले है कई सारे आधुनिक फीचर्स. इसमें आपको एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो एसी, लो फ्यूल इंडिकेटर, टच स्क्रीन सिस्टम जो कि वायरलेस Android Auto के साथ 7.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेफ्टी के लिए EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, कैमरा व्यू, रिवर्स पार्किंग सेंसर आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.
Maruti Suzuki Brezza S-CNG Engine
मारुती ब्रेज़ा एसयूवी के इंजन की जानकारी दे तो बता दें इस नई Maruti Suzuki Brezza S-CNG में आपको पॉवरफुल इंजन दिया जा रहा है. इसका इंजन होगा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड बायो फ्यूल पेट्रोल इंजन. यह इंजन सीएनजी मोड में 121.5 NM पीक टॉर्क के साथ 86.7 BHP की पावर जनरेट करेगा. इसके अलावा पेट्रोल मोड में यह इंजन 136 NM पीक टॉर्क के साथ 99.2 BHP की पावर जनरेट करेगा.
Maruti Suzuki Brezza S-CNG Maylage
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा एसयूवी माइलेज के मामले में यह दावा करती है कि Maruti Suzuki Brezza S-CNG 1 किलोग्राम CNG पर 26.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.
Maruti Suzuki Brezza S-CNG Price
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा एसयूवी की कीमत S-CNG की पढ़ने वाली है शुरू 9.14 लाख रुपये. जो की एक्स शोरूम प्राइस है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 12.05 लाख रुपये हो जायेगी.इसमें आपको कई वेरिएंट मिलने वाले है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें