Ola BOSS Sale: सोशल मीडिया पर तमाम शिकायतों के बाद भी Ola सबसे ज्यादा Electric स्कूटर बेच रहा है। रिकॉर्ड बिक्री के बाद अब कंपनी ने दिवाली पर अपनी सेल को और बुस्ट करने के लिए BOSS सेल का ऐलान किया है। इसमें ग्राहकों को खास डिस्काउंट मिलेगा और कंपनी का Ola S1 ईवी स्कूटर को महज 49999 रुपये में खरीदने का मौका है। यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसमें अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।
कम्युनिटी मेंबर्स को सबसे पहले मौका
जानकारी के अनुसार इस सेल को कंपनी ने ‘बिगेस्ट ओला सीजन सेल’ यानी BOSS का नाम दिया है। 3 अक्टूबर नवरात्रि से यह सेल शुरू हुई है। बता दें इस सेल में कंपनी के कम्युनिटी मेंबर्स को सबसे पहले एक्सेस देगी। इसके अलावा कंपनी अपने अलग-अलग स्कूटरों पर भी कई ऑफर दे रही है।
यह ऑफर भी मिल रहे
कंपनी के अनुसार इस सेल में S1 की पूरी रेंज पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा साथ ही 21,000 रुपये तक के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिलेंगे। इन बेनिफिट्स में 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 6,000 रुपये के 140+ मूवओएस के फायदे मिलेंगे। इसके अलावा 7,000 रुपये की 8 साल की बैटरी वारंटी और 3,000 रुपये मूल्य के हाइपरचार्जिंग क्रेडिट शामिल हैं।
Ola S1 Air के फीचर्स
हाल ही में Ola S1 Air का नया अट्रैक्टिव कलर Neon Green पेश किया गया है। इसके बाद से इस कलर की बड़ी संख्या में बुकिंग हो रही है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 87 Km तक की ड्राइविंग रेंज देता है। बाजार में यह स्कूटर 1,09,999 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में उपलब्ध है। इसका वजन 99 kg का है, जिससे इसे सड़क पर चलाना और कंट्रोल करना आसान है। स्कूटर में सिंगल-पीस सीट है और 5 कलर ऑप्शन उपलब्ध है। Ola S1 Air में 85 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह स्कूटर सिर्फ 4.3 सेकंड में 40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है। स्कूटर में इसमें ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप और फ्लैट फुटबोर्ड दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां
ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार