Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Gig, 39999 रुपये कीमत, जानें माइलेज

Ola Gig+ में 1.5 kWh की क्षमता का रिमूवेबल सिंगल/डुअल बैटरी के साथ पेश किया है। स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है। इस स्कूटर की सिंगल बैटरी 81 किमी की रेंज देती है।

Ola Gig: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में आए दिन सोशल मीडिया पर लोग शिकायतें करते हैं। जिससे पार पाने के लिए कंपनी ने नए शोरूम खोलने और बेहतर सर्विस देने की योजना बनाई है। इसी कड़ी में कंपनी ने महज 39 हजार में अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।

ओला ने पेश किए तीन सस्ते स्कूटर

दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric)ने भारत में अपने Gig और S1 Z स्कूटरों की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है। इस नई रेंज में Ola Gig, Ola Gig+, Ola S1 Z और Ola S1 Z+ को शामिल किया है। जानकारी के अनुसार Ola Gig की कीमत 39,999 रुपये, Ola S1 Z की कीमत 59,999 रुपये, Ola S1 Z+ की कीमत 64,999 रुपये है।

अगले साल शुरू होगी इन दो मॉडल की डिलीवरी 

कंपनी ने इन सब स्कूटरों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इन स्कूटरों की महज 499 रुपये में बुकिंग ले रही है। बता दें इन स्कूटरों में कंपनी ने रिमूवेबल बैटरी पैक दिया है जो इनकी चार्जिंग को और भी आसान बनाते हैं। इन स्कूटरों को आम जनता के लिए बाजार में उतारा गया है। बता दें Gig और S1 Z सीरीज की डिलीवरी क्रमशः अप्रैल 2025 और मई 2025 से शुरू की जाएगी।

सिंगल चार्ज पर 112 किलोमीटर की है रेंज 

कंपनी के अनुसार ओला गिग (Ola Gig) कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे छोटी राइड्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस स्कूटर में कंपनी ने रिमूवेबल 1.5 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 112 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगा। इसे 12 इंच के टायर से लैस किया गया है. ये स्कूटर B2B बिजनेस के लिए उपयुक्त माना जा रहा है।

1.5 kWh की क्षमता का रिमूवेबल सिंगल

Ola Gig+ में 1.5 kWh की क्षमता का रिमूवेबल सिंगल/डुअल बैटरी के साथ पेश किया है। स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है। इस स्कूटर की सिंगल बैटरी 81 किमी की रेंज देती है। उधर, Ola S1 Z में 1.5 kWh की रिमूवेबल डुअल बैटरी मिलती है, जिसकी IDC-प्रमाणित रेंज 75 किमी (146 किमी x 2) है। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है। कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर 1.8 सेकंड में 0-20 किमी प्रति घंटे और 4.8 सेकंड में 0-40 किमी की रफ्तार पकड़ सकता है इसमें LCD डिस्प्ले और एक फिजिकल key मिलती है।

ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर

ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles