Bajaj : हर एक युवा एक ऐसी बाइक लेने की जुगाड़ में रहता है जो दिखने में काफी अच्छी, और लुक के एकदम डेशिंग हो. अगर अब भी सोच रहे है स्पोर्ट्स बाइक लेने का तो अब ऑटो सेक्टर में आ गई है तबाही मचा देने वाली तूफानी बजाज की बाइक.
बता दें इस बजाज की बाइक का नाम है Bajaj Pulsar NS250 इसका लुक एकदम स्पोर्ट्स में दिया गया है. वहीं इसमें दिए जा रहें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी एकदम परफेक्ट है. आईए जानते है बाकी की डिटेल से जानकारी नीचे इस आर्टिकल में.
Bajaj Pulsar NS250 फीचर्स
Bajaj Pulsar NS250 में फीचर्स के मामले में आपको मिलेंगे सभी न्यू और बिंदास फीचर्स. नई बाइक यानि Bajaj Pulsar NS250 बाइक में आपको दिए जा रहे है डिजिटल फीचर्स जैसे की डिजिटल स्पीड मीटर, 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, दोनों पहियों में डिस्क के साथ डुअल-चैनल एबीएस, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन आदि जैसे सभी फीचर मौजूद है.
Bajaj Pulsar NS250 इंजन
Bajaj Pulsar NS250 में आपको मौजूद मिल रहा है दमदार इंजन . इसका इंजन होगा 248.7 CC का सिंगल-सिलेंडर डीओएचसी फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन, जो की 31 पीएस ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करेगा.
Bajaj Pulsar NS250 कीमत
यह बाइक कीमत में आपको शुरू में पढ़ने वाली है करीब 1.60 लाख से 1.70 लाख रुपये तक के बीच में.