Home ऑटो Pulsar N250 अपने स्पोर्ट्स लुक से कर रही कमाल, धमाल के फीचर्स...

Pulsar N250 अपने स्पोर्ट्स लुक से कर रही कमाल, धमाल के फीचर्स सांग तगड़ा इंजन

Pulsar N250: फर्राटेदार लुक के साथ तगड़े इंजन में खरीदें पल्सर की Pulsar N250 Sports Bike, जानिए सारी खूबियां.

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"resize":143,"effects":16,"curves":51,"addons":163},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false,"used_sources":{"version":1,"sources":[{"id":"279782553035211","type":"ugc"},{"id":"312246899002211","type":"ugc"},{"id":"416120330026211","type":"ugc"},{"id":"248763342029212","type":"ugc"},{"id":"357965719029211","type":"ugc"}]}}

Pulsar N250: दोस्तों अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक चलाने के शौकीन है तो आप एकदम सही खबर पर आएं है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है एक ऐसी स्पोर्ट्स बाइक की जानकारी जिसका लुक सबके होश उड़ा रहा है.

सबसे पहले इस स्पोर्ट्स बाइक का आपको नाम बता देते है. इस बाइक का नाम है Pulsar N250 Bike, इसमें आपको लुक और बॉडी का डिजाइन एकदम खास और पूरा स्पोर्ट्स वाला दिया है जो सबको आकर्षित कर रहा है. वहीं पल्सर N250 Bike फीचर्स और फंक्शन में आपको एकदम डिजिटल मिलेगी. इसके अलावा इंजन के मामले में इसका इंजन एकदम तगड़ा और धांसू है. अगर आप इस बाइक को लेने वाले है तो जान लें इसकी पूरी जानकारी.

Pulsar N250 All New Advance Features

सभी इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन आपको एकदम न्यू और स्मार्ट मिलेंगे. आधुनिक और बेहतरीन स्मार्ट फीचर के मामले में इसमें आपको डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एबीएस सिस्टम, फॉग लाइट आदि जैसे सभी फीचर्स इसके अंदर मौजूद है.

Pulsar N250 Engine Info

इसका इंजन एकदम तगड़ा और धांसू रहने वाला है.इसमें आपको 249cc BS6 में इंजन मिलने वाला है. यह बाइक आपको 24.1 bhp की पावर के साथ 21.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसके अलावा इस बाइक में आपको फ्रंट और रियर दोनों साइड डिस्क ब्रेक, एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. माइलेज इसका आपको 44km/तक का मिलेगा.

Price

अगर प्राइस रेंज की जानकारी दें तो आपको बता दें इसकी कीमत आपको बाजार में शो रूम पर 1.51 लाख रूपए रखी गई है. इसके ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत 2 लाख से कम हो जाती है. अगर आप इस बाइक को किस्त पर लेना चाहते है तो यह सुविधा भी आपको आराम से दी जा रही है. आप इसका भी लाभ उठा सकते है.

 

Maruti Suzuki Hustler फर्राटेदार इंजन के साथ बेहद ही सुंदर लुक में पेश, जानें जानकारी

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

 

Exit mobile version