Rajdoot Bike: 70 के दशक में एक बाइक सबसे अधिक चर्चा में शुमार थी, वो बाइक कोई और नहीं हल्की Rajdoot Bike रह चुकी है. यह एक ऐसी बाइक रह चुकी है जो 70 के दशक में बड़े बड़े अमीरों के घरों के आंगन में देखी जाती थी. उस समय इस बार को खरीदना का सपना हर कोई देखता था. बता दें, उस जमाने में इस बाइक ने युवाओं के दिल पर बहुत छाप छोड़ी. साथ ही सेल्स में भी उस समय यह सबसे आगे रही, मगर किसी तकनीकी खराबी की वजह से इस बाइक को कंपनी ने बनाना बंद कर दिया.
लेकिन अब खबर है कि इसको फिर से नए अवतार में पेश करने की पूरी तैयारी जारी है. यानि अब बहुत जल्द न्यू Rajdoot Bike एंट्री करने वाली है. जिसमें अब आपको आजकल की टेक्नोलॉजी देखते हुए सभी खास और डिजिटल फीचर दिए जाने वाले है. इसके अलावा इसका इंजन भी पहले के मुकाबले शानदार और धांसू रहने वाला है.इसके अलावा जानकारी के मुताबिक इसमें आपको लगभग 13 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया जाएगा. लुक और डिजिटल सबको हक्का बक्का करने वाला है, साथ ही रॉयल एनफील्ड के भी चक्के पसीने निकाल देगा ऐसी खबरे आ रही है. चलिए जानते है क्या कुछ इसमें अपग्रेड फीचर्स और खास फंक्शन मिलने वाले है.
कब होगी लॉन्च ?
सबसे पहले आपको इसके लॉन्च की थोड़ी जानकारी दे देते है. बता दें संभानवा है की भारत के ऑटो बाजार के अंदर इसको बहुत ही जल्द दुनिया भर में लॉन्च किया जायेगा. लेकिन अभी कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी आधिकारिक तौर पर इसके लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है.
मिलेंगे यह सभी खास फंक्शन
सभी खास फीचर और स्पेसिफिकेशन इसमें आपको मिलने वाले है. इसमें आपको डिजिटल फीचर के तौर पर डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, लो फ्यूल इंडिकेटर आदि जैसे सभी खास फीचर इसमें होंगे.
Eid Offer: जल्दी करें खरीदारी, Maruti Suzuki Alto K10 कुल 5 हजार की किस्त पर खरीदें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.