Home ऑटो इस न्यू जनरेशन EV Bike ने उड़ा दिए सबके होश, महज 20...

इस न्यू जनरेशन EV Bike ने उड़ा दिए सबके होश, महज 20 मिनट में होती है फुल चार्ज

Raptee.HV में कंपनी ने IP67 रेटेड बैटरी पैक दिया गया है यानी यह बाइक धूल, धूप और पानी से सुरक्षित है। कंपनी इस बाइक पर 8 साल या 80,000km तक की वारंटी दे रही है।

Raptee HV T30 EV Bike: यंगस्टर्स को बाइक में तेज रफ्तार और स्टाइलिश कलर चाहिए। ऐस ही एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर कुल 200km तक चलती है। इतना ही नहीं ये बाइक महज 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इस बाइक में 5.4kWh की क्षमता की बैटरी दी है, जो तेज स्पीड जनरेट करती है।

Raptee HV T30 EV Bike की स्पीड 

ये तेज रफ्तार बाइक है, जो महज 3.6 सेकंड में ही 0 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। कंपनी का दावा है कि रियल वर्ल्ड में ये बाइक 150 किलोमीटर तक की रेंज देगी। ये बाइक 30 bhp की पावर और 70Nm का टॉर्क ऑफ़र करता है। इसकी टॉप स्पीड 135 किमी प्रतिघंटा है।

Raptee HV T30 EV Bike की कीमत 

बाइक में सेफ्टी के लिए आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।Raptee.HV ने भारत में अपनी पहली हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह देश की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जो यूनिवर्सल CCS2 चार्जर को सपोर्ट करती है।

Raptee HV T30 EV Bike का स्पेसफिकेशन

Raptee.HV में कंपनी ने IP67 रेटेड बैटरी पैक दिया गया है यानी यह बाइक धूल, धूप और पानी से सुरक्षित है। कंपनी इस बाइक पर 8 साल या 80,000km तक की वारंटी दे रही है। इस बाइक में एडवांस सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए गए हैं जो राइडिंग को बेहतर बनाते हैं। इतना ही नहीं इस बाइक में इन-हाउस डेवलप किए गए इलेक्ट्रॉनिक्स और कस्टम-बिल्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। जो ऑटोमोटिव-ग्रेड लिनक्स (Linux) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

ये भी पढ़ें: 32 की माइलेज, 135kmph की टॉप स्पीड, Hero की इस बाइक की कीमत बस इतनी सी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version