Home ऑटो SUV सेगमेंट की बदलने सूरत, आ गई ये प्रीमियम कार, लग्जरी फीचर्स...

SUV सेगमेंट की बदलने सूरत, आ गई ये प्रीमियम कार, लग्जरी फीचर्स और हाई पावर इंजन

Renault Grand Koleos में रियर सीट पर 12.3 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जो इसके लुक्स का इम्प्रूव करेगी। कार में 1.5 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा।

Renault Grand Koleos: बाजार में इन दिनों एसयूवी गाड़ियों की अधिक डिमांड है, इसी को देखते हुए रेना अपनी नई कार लेकर आया है। हाल ही में इसे बुशान में हो रहे ऑटो शो में शोकेस किया गया है। अनुमान है कि यह जल्द भारत में लॉन्च होगी। इस नई कार का नाम है Renault Grand Koleos. इस कार में अलॉय व्हील और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

हाई क्लास इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स

Renault Grand Koleos में रियर सीट पर 12.3 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जो इसके लुक्स का इम्प्रूव करेगी। कार में 1.5 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। इस धांसू कार में ट्यूबलेस टायर और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार को हाई एंड लुक दिया गया है, इसकी रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलेगा। यह कार छह एयरबैग ओर रियर पार्किंग सेंसर के साथ आएगा।

हाई पावर और एडवांस फीचर्स

इसमें ऑटो एसी, रियर सीट पर पावर विंडो मिलेंगे। रेनो की इस कार में टर्बों इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। कार में डुअल टोन कलर मिलेगा और फ्रंट पर स्टाइलिश ग्रिल आएगी। यह कार अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में मिलेगी। यह कार हाई पिकअप के लिए 245 hp की पावर जनरेट करेगी।

दिखने में बॉक्सी और मस्कुलर लुक्स

कार की लंबाई 4780mm होगी, इस एसयूवी में जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा, जिससे इसे कम जगह से निकालना आसान होता है। Renault Grand Koleos  में स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल और एलईडी हेडलाइट दी गई हैं। यह कार फिलहाल कंपनी ने इस कार के इंडिया में लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि 2025 के मध्य तक इसे भारत में पेश किया जा सकता है और इसकी कीमत 35 लाख रुपये एक्स शोरूम तक रखी जा सकती है।

ये भी पढ़े- Maruti Alto K10: गर्दा उड़ाने नए अवतार में पेश हुई मारुति ऑल्टो के 10, जानें कीमत और फीचर्स यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।  

Exit mobile version