Renault Kiger : नई-नई गाड़ियों के बीच टाटा महिंद्र की गाड़ियों को फेल करते हुए लॉन्च हुई है Renault की नई एसयूवी गाड़ी. भारतीय ऑटो सेक्टर में नई-नई गाडियां लॉन्च होकर ग्राहकों के दिल में जगह बना रही है. वहीं दूसरी तरफ हर ग्राहक ऐसी गाड़ी लेना पसंद कर रहा है जो दिखने में एकदम किलर लुक में हो और साथ ही इंजन एकदम फर्राटेदार हो. तो अब सभी को हक्का बक्का करते हुए लॉन्च हुई है Renault Kiger SUV.
इस Renault Kiger में आपको बेहद ही खूबसूरत इंटीरियर और एक्सटीरियर दिया गया है. फीचर ओं फंक्शन के मामले में आधुनिक फीचर इसमें मौजूद है. वहीं इसका इंजन एकदम दमदार और सॉलिड वाला दिया गया है. आइए जान लीजिए पूरी डिटेल इस Renault Kiger SUV की पूरे विस्तार से.
Renault Kiger का दमदार इंजन
Renault Kiger में आपको दमदार और सॉलिड इंजन दिया जा रहा है. इसमें आपको कंपनी की ओर से दो तरह के इंजन दिए जा रहे है. पहला इंजन इसमें आपको ऑफर किया गया है 1.0 पेट्रोल इंजन, जो नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है. इसके अलावा दूसरा इंजन इसमें ऑफर किया जा रहा है 72 बीएचपी की पावर जनरेट करने वाला इंजन. जो टर्बो चार्ज्ड इंजन है, यह इंजन 1.0 लीटर का है, जिसकी पॉवर 100 बीएचपी की जनरेट होगी.
इसके अलावा इस गाड़ी के अंदर आपको तीन तरह के ड्राइविंग मोड्स के ऑप्शन मिलने वाले है. जो कि ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड होंगे.
Renault Kiger के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फंक्शन और फीचर्स के मामले में इसमें आपको ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, वायरलैस मोबाइल चार्जर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटम क्लस्टर, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, सेफ्टी के लिए लो फ्यूल इंडिकेटर, कैमरा व्यू, चार एयरबैग, पार्किंग सेंसर आदि जैसे सभी फीचर्स मिलेंगे.
Renault Kiger की कीमत
इस गाड़ी की कीमत इंडियन ऑटो सेक्टर में 6.50 लाख रुपये से शुरू है.इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट की कीमत आपको 11.23 लाख रुपये से शुरू मिलेगी.
https://vidhannews.in/auto/bajaj-platina-bajaj-bike-auto-auto-news-second-hand-bajaj-bike-02-10-2023-72107.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे