लंबी रेंज के साथ Renault Kwid Electric Car ने उड़ाए सबके होश, जल्दी जानें लग्जरी फीचर्स

Renault Kwid Electric : नई नई गाड़ियों के बीच अब रेनॉल्ट की नई जबरदस्त रेंज वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी ने दी दस्तक.

Renault Kwid Electric : नई नई गाड़ियों के बीच अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां आए दिन लॉन्च होकर तहलका मचा रही है. ऐसे में रेनॉल्ट ने भी बाजी मारते हुए लॉन्च कर डाली है अपनी एक नाज EV गाड़ी. बता दें इस बात रेनॉल्ट द्वारा पेश की गई है Renault Kwid Electric Car ( रेनॉल्ट क्विड) इसका लुक और डिज़ाइन एकदम कड़क और सॉलिड दिया गया है.

बता दें, इस गाड़ी में आपको इंटीरियर काफी सुंदर और आकर्षित कर देने वाला दिया गया है. वहीं इसके लाजवाब फीचर्स एकदम न्यू और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले दिए गए है. इसके अलावा इसमें अपको जबरदस्त रेंज प्रदान होगी. आइए जान लीजिए पूरी जानकारी पूरी डिटेल से.

Renault Kwid Electric Car All New Features

रेनॉल्ट की गाड़ियां भारतीय ऑटो बाजार में अच्छी बिक्री करती है, साथ ही इन गाड़ियों की सेल्स हमेशा हाई रहती है. वहीं अगर लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक रेनॉल्ट के सभी फीचर्स की जानकारी दे तो आपको इसमें ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, चाइल्ड लॉक, इमरजेंसी ब्रेक, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल कंसोल, लो फ्यूल इंडिकेटर, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.

Renault Kwid Electric Car Battery Pack

इस रेनॉल्ट की गाड़ी में आपको दमदार बैटरी दी जा रही है. इस रेनॉल्ट क्विड इलेक्ट्रिक में आपको मिलने वाली है 15 किलो वाट वाली दो बैटरी. इस बैटरी को आप एक बार में ही फुल चार्ज करने के बाद लंबी रेंज पा सकते है. इसको आप लगभग 5 से 7 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है. अगर आप इसको फुल चार्ज कर लेंगे तो इसको आप 350 से 370 किलोमीटर तक चला सकते है.

Renault Kwid Electric Car Price

कीमत के मामले में आपको इसकी कीमत आपको 8 से 10 लख रुपए के बीच पढ़ने वाली है. यह कीमत इसकी शो रूम कीमत है. आप इस Renault Kwid Electric Car को फाइनेंस प्लान पर भी ले सकते है. फाइनेंस की पूरी जानकारी आप शो रूम पर जाकर या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते है.

Hyundai Creta के लुक ने ली सबकी जान, अमेजिंग फीचर्स के साथ तगड़ा इंजन

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles