Renault Kwid: आज के समाय में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अपने पास खुद ही गाड़ी होना बहुत ही जरूरी हो गया है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई गाड़ी बजट के साथ खरीदना चाहते है, तो इस वक्त भारत के ऑटो बाजार के अंदर रेनॉल्ट की Renault Kwid काफी चर्चा में बनी हुई है. इस गाड़ी की सेल्स काफी देखी जा रही है.
Renault Kwid को लुक इसके बेहद सुंदर लुक और डिज़ाइन के लिए काफी पसंद कर रहे है. इसके अंदर इंटीरियर और एक्सटीरियर में मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आपको एक से बढ़कर एक मिलेंगे. इसके अलावा इसमें इंजन का परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा दिया गया है. आइए इस गाड़ी की पूरी डिटेल्स से जानकारी देते है नीचे इस आर्टिकल में.
Renault Kwid की कीमत जानें
शुरु करते है इस रेनो क्विड (Renault Kwid) की कीमत जानकारी से, इस गाड़ी के आरएक्सई वेरिएंट को आप 4,69,500 रुपये की शुरूआती कीमत से खरीद सकते है. यह कीमत इसकी एक्सशोरूम कीमत है. वहीं ऑन रोड होने पर इसकी कीमत 5,12,632 रुपये तक हो जाती है. लेकिन अगर आप इसको फाइनेंस पर लेने की सोच रहे है तो शानदार और आकर्षित फाइनेंस ऑफर भी ग्राहकों को दिया जा रहा है. आइए फाइनेंस की पूरी जानकारी भी जान लीजिए.
Renault Kwid का पूरा फाइनेंस प्लान
आकर्षक और बेहतरीन बजट के साथ आपको इस गाड़ी का फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है. अगर आप इस Renault Kwid को फाइनेंस पर लेने वाले है तो आपको ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक बैंक से इसके लिए 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर लेना होगा. यह लोन 4,61,632 रुपये का होगा, जो पूरे 5 साल के लिए दिया जायेगा. इसके बाद लोन ओके हो जाए तो आपको 51 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट देनी है कंपनी को. इसके बाद हर महीने आपको केवल 9,763 रुपये मंथली ईएमआई देनी होगी.
Renault Kwid का दमदार इंजन
इस रेनो क्विड (Renault Kwid) में मिलने वाले इंजन की अगर बात करें तो इसमें आपको एक सिंगल सिलेंडर वाला 999 सीसी का इंजन दिया जा रह है. यह इंजन आपको 5,600 आरपीएम पर 53.26 bhp की अधिकतम पावर के साथ में 4,250 आरपीएम पर 72 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. माइलेज ने मामले में ये कार 21.46 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देगी.
Best Diesel SUVs: शानदार लुक के साथ बेस्ट इंजन परफॉर्मेंस, जानें कीमत
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे