Home ऑटो Renault ने बिखेरा ऐसा जलवा कि बाकी कम्पनी ने पकड़ा माथा, धांसू...

Renault ने बिखेरा ऐसा जलवा कि बाकी कम्पनी ने पकड़ा माथा, धांसू गाड़ी के फीचर्स कर देंगे मस्त

Updated Renault Kiger and Triber : भारत के अगर ऑटो सेक्टर में कारों की बात की जाए तो हमेशा से ही शानदार और धमाकेदार कारे लॉन्च होकर आपको मार्केट में फर्राटे भरती दिख जायेंगी.

Updated Renault Kiger and Triber : भारत के अगर ऑटो सेक्टर में कारों की बात की जाए तो हमेशा से ही शानदार और धमाकेदार कारे लॉन्च होकर आपको मार्केट में फर्राटे भरती दिख जायेंगी. हमेशा से ही एक दूसरे से टक्कर देती हुई हर एक गाड़ी बाजार में दिख रही है.

हर एक गाड़ी ऐसे लुक और ऐसे फीचर्स के साथ पेश हो रही है जो कि अपने आपको सेल्स के आंकड़ों में सबसे पहले देखना चाहती है. इसी कड़ी में सबसे डेशिंग और अट्रैक्टिव लुक में एक गाड़ी पेश की है Renault ऑटो कंपनी ने, इस न्यू कार का नाम है Renault Kiger and Triber

यानी दो कारें अब आपको मार्केट में देखने को मिलने वाली है. दोनों कारों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम आपको बिंदास और लेटेस्ट मिलने. इसका लुक एकदम आपको शानदार और बिंदास दिया जायेगा.

Updated Renault Kiger and Triber के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

अगर इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अपनी इन दोनों कारों में कई सेफ्टी और कई लेटेस्ट फीचर्स दिए है. इसमें आपको कई सारे ऐसे फीचर्स दिए है कि लोगों की ड्राइव इस से और आसान और सुरक्षित हो जाएगी. एयरबैग्स के साथ साथ सभी लेटेस्ट फीचर्स दिए जा रहे है.

Updated Renault Kiger and Triber का इंजन

अगर इस गाड़ी के इंजन की बात करे तो इस गाड़ी में आपको दमदार और पावरफुल इंजन दिया गया है. पहले आपको Kiger के इंजन की जानकारी दे देते है. इसमें आपको कंपनी ने तीन सिलेंडर वाला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर एनर्जी पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया है.

Updated Renault Kiger and Triber की कीमत

इस कार की कीमत की बात करें तो इस Renault Kiger की कीमत आपको कंपनी द्वारा 8.47 लाख रुपये से शुरू मिलेगी. जो की एक्सशोरूम कीमत है इसकी.

वहीं दूसरी कार Renault Triber की कीमत आपको कंपनी द्वारा 8.12 लाख रुपये की पढ़ने वाली है

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version