Royal Enfield Bobber 350 : रॉयल एनफील्ड एक ऐसी क्रूज़र सेगमेंट वाली बाइक है, जो मौजूदा समय में सैकड़ों युवाओं के दिलों पर छाए हुई है. इंडियन ऑटो सेक्टर में रॉयल एनफील्ड की बाइक क्रूज़र सेगमेंट में सबसे पहले पायदान पर आती है. वहीं बात अगर इस बाइक की सेल्स की करें तो सेल्स के मामले में रॉयल एनफील्ड की Royal Enfield Classic 350 और Royal Enfield Hunter 350 काफी दनादन बिक्री करती है.
लगातार बढ़ती हुई लोकप्रियता और सेल्स में उछाल को देख अब फिर से रॉयल एनफील्ड लॉन्च करने वाली है एक नई बुलेट, जिसका नाम है Royal Enfield Bobber 350 बुलेट. इस बुलेट के आने के बाद बाकी की बुलेट के लुक फेल होने वाले है. इसका लुक और डिज़ाइन काफी अलग है.
इस आने वाली नई Royal Enfield Bobber 350 का लुक काफी सॉलिड और दबंग स्टाइल वाला दिया जाना तय है. खबर है की रॉयल एनफील्ड अपना प्रोडक्शन बढ़ाना चाहती है, इसी के चलते इस बुलेट को बहुत जल्द लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. यहां तक आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड 650सीसी वाले सेगमेंट में भी अपनी बुलेट को पेश करने का विचार कर रही है. फिलहाल इस Royal Enfield Bobber 350 Bullet की जानकारी लीक होने के बाद रिपोर्ट है कि इसका लुक बाकी की बुलेट से हटके दिया जायेगा. वहीं इसमें इंजन और फीचर्स एकदम तूफानी मिलेंगे.
Royal Enfield Bobber 350 Bullet Look
बता दें, हाल ही में एक फोटो लीक हुआ है जिसमे Royal Enfield Bobber 350 का लुक एकदम रेट्रो लुक में देखा गया है. इस लुक को देख आपको एकदम से पुरानी बुलेट का लुक याद आ जायेगा.
Royal Enfield Bobber 350 Engine
इंजन के मामले में इसमें आपको दिया जा रहा है तगड़ा धांसू वाला 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन. यह इंजन 20 बीएचपी का पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने वाला है. युवाओं के क्रेज को देखते हुए रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस क्रूज़र बाइक को लॉन्च किया है. आजकल युवाओं के दिलों पर रॉयल एनफील्ड की बाइक्स राज करती दिख रही है.
https://vidhannews.in/auto/hero-karizma-xmr-hero-sports-bikes-hero-bikes-hero-auto-auto-news-27-09-2023-71323.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें