Royal Enfield Classic 350 Bobber: युवा आजकल बुलेट चलाना काफी पसंद कर रहे हैं. बुलेट की बात हो रही है और रॉयल एनफील्ड का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. बुलेट वाले क्षेत्र में रॉयल एनफील्ड की सारी बुलेट एक से बढ़कर एक धमाकेदार सेल के पायदान पर है.
इसी बीच रॉयल एनफील्ड का एक और मॉडल धमाकेदार एंट्री के साथ तूफानी इंजन में गदर काट रहा है. यह मॉडल रॉयल एनफील्ड का Royal Enfield Classic 350 Bobber बुलेट है. इसमें आपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन बेहतरीन और तूफानी दिए गए हैं. इसके अलावा इसका इंजन डिटेल्स दे तो अपको बता दें इसका इंजन एकदम धाकड़ और फर्राटेदार है जो अच्छी और ज्यादा से ज्यादा पॉवर जेनरेट करने में सफल है. आइए जानते है इस बाइक को आप कितने में खरीद सकते है. साथ ही इस बाइक के अन्य फंक्शन भी जानते है.
प्राइस की जानकारी
अगर आप इस बाइक को लेने की प्लानिंग में है तो इसमें अपको 6 वेरिएंट इस बाइक के मिलने वाले है. यहां तक की इसको aal EMI प्लॉन के साथ भी आराम से खरीद सकते है. रॉयल एनफील्ड के इस बाइक में अपको 15 कलर ऑप्शन दिए जाते है. कीमत के मामले में इस बाइक को आप लगभग 2 लाख 22 हजार से लेकर 2 लाख 57 हजार तक खरीद सकते है. यह कीमत आपको ऑन रोड कीमत बताई गई है.
अगर आपके पास पूरे पैसे नहीं है तो आप इसको सिर्फ 50,000 की डाउन पेमेंट के साथ अपने घर ले जा सकते है. ईएमआई प्लान के जरिए आप इस बाइक को डाउन पेमेंट करने के बाद हर महीने 5,938 रुपये की EMI देकर खरीद सकते है. लिया गया लोन आपके लिए 3 वर्ष तक का होगा. जिस पर 8% का ब्याज देना है.
इंजन की जानकारी
इंजन की जानकारी दे तो अपको बता दें इसका इंजन आपको 349सीसी का इंजन दिया गया है. यह इंजन अपको 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ में मिलेगा
जो की आपको माइलेज के मामले में 41.55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देगा. वहीं इस रॉयल एनफील्ड बाइक के मॉडल की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है. फ्यूल टैंक इसमें अपको 13 लीटर का दिया जा रहा है.
Hero Spelndor का स्पोर्ट्स एडिशन उड़ा रहा गर्दा, डिजिटल फीचर्स के साथ EMI प्लान जानें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे