Home ऑटो Royal Enfield Classic 350: सिर्फ 109 रुपये देकर मंथली EMI पर ले...

Royal Enfield Classic 350: सिर्फ 109 रुपये देकर मंथली EMI पर ले आएं अपनी चहेती रोयल इन्फील्ड की ये दमदार बाइक

Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बुलेटसबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। देश की धड़कन और लाखों युवाओं की जान रोयल इन्फील्ड के लाखों-करोड़ों दीवाने हैं। हर युवा के दिल में ये ख्वाहिश होती है कि उनके नीचे एक मस्त बाइक है, लेकिन बजट कम होने की वजह से वो अपनी इस ख्वाहिश को पूरा नहीं कर पाते हं, पैसे की समस्या आड़े हाथ आ जाती है।

आप परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको बेहद ही कास फाइनेंस प्लान के बारे में बताने वाले हैं इस प्लान में आपआप सिर्फ 109 देकर Royal Enfield Bullet को खरीदकर अपना बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं।

Royal Enfield Classic 350: ये है कीमत

Royal Enfield Classic 350 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 1.75 लाख से शुरू है, इसके अलावा इस बाइक के ऑनरोड प्राइस की बात करें तो ये 2.25 लाख के लगभग पड़ती है। साथ ही इस बाइक पर बेहतरीन फाइनेंस स्कीम का मौका आपको मिल रहा है। ऐसे में अगर हम बाइक की कीमत का 30 प्रतिशत डाउन पेमेंट करते हैं तो रेस्ट अमाउन्ट 1,59,500 रुपये का आता है जिसे हम आसान ईएमआई स्कीम के जरिए चुका सकते हैं।

Royal Enfield Classic 350: इतने देनें होगें पैसे

Royal Enfield Classic 350 खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बाइक की कीमत का लगभग 30 प्रतिशत भुगतान करना होगा, और बाकी का अमाउंट आप ईएमआई के माध्यम से भर सकते हैं।

Royal Enfield Classic 350: सिर्फ 109 रुपये देकर बनें मालिक

अगर आपको टोटल 1,59,500 रुपये की जरूरत पड़ेगी और ये आपको 9.5 प्रतिशत की दर से मिलेगा। इसके अलावा ये 5 सालों की अवधि के लिए होगा, और इस हिसाब से आपका मंथली EMI 3,297 रुपये पड़ेगी। अगर आप अपने ईएमआई जो की 3297 रुपये है महीने के हर दिन के हिसाब से कैलकुलेट करेंगे तो आप देखेंगे को रोजाना सिर्फ 109 रुपये देकर आप ब्रांड न्यू Royal Enfield Bullet को अपना बना सकते हैं।

Royal Enfield Classic 350: फीचर

बुलेट 350 क्लासिक में 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन शामिल है और ये 24 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 32 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

यह भी पढ़े

https://vidhannews.in/auto/maruti-suzuki-wagnor-buy-gleaming-maruti-suzuki-wagonr-now-for-less-than-rs-2-lakh-know-the-details-of-the-deal-22-09-2023-70460.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

 

Exit mobile version