Royal Enfield की इस नई बाइक के आगे सबकी बोलती बंद, लॉन्च के बाद शोरूम पर लगी लाइन

Royal Enfield Guerrilla 450 में में 17 इंच के टायर्स लगे है जो ऑन रोड के साथ ऑफ रोड पर भी बढ़िया प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।

Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड किसी भी इंजन पावरट्रेन में बाइक ले आए लोग उसके दीवाने हो जाते हैं। कंपनी ने अपनी नई Guerrilla 450 लॉन्च की है। इस बाइक ने बाजार में Triumph, Bajaj, Hero की इस सेगमेंट में आने वाली मोटरसाइकिलों की नींद उड़ा दी है। रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक के लुक्स और इंजन पावर जबरदस्त दिए गए हैं।

Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत 

Royal Enfield Guerrilla 450 का बेस मॉडल कंपनी 2.39 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। फिलहाल कंपनी ने इसमें तीन वेरिएंट पेश किए हैं, इसका टॉप मॉडल  2.54 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। कंपनी ने स्पेन में इसे लॉन्च किया है, बताया जा रहा है कि नई Guerrilla 450 बाइक की बिक्री 1 अगस्त से शुरू होगी। इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। इंडिया में इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। इस धाकड़ बाइक में डिस्क ब्रेक दी गई है।

Royal Enfield Guerrilla 450 में पांच कलर ऑप्शन

Royal Enfield Guerrilla 450 में 5 कलर ऑप्शन Smoke Silver, Playa Black, Yellow Ribbon, Gold Dip और Brava Blue मिलेंगे। बताया जा रहा है कि इस बाइक का वजन 185 किलोग्राम का है। इस बाइक में 452cc का हाई पावर इंजन दिया गया है। ये सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो पहाड़ों या हाईवे पर हाई स्पीड जनरेट करेगा। बाइक में तेज स्पीड के लिए 40 PS पावर और हाई टॉर्क देगा।

Royal Enfield Guerrilla 450 का स्पेसिफिकेशन

Royal Enfield Guerrilla 450 में में 17 इंच के टायर्स लगे है जो ऑन रोड के साथ ऑफ रोड पर भी बढ़िया प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। बाइक में नेविगेशन, गूगल मैप दिया गया है, इसमें डिजिटल मीटर दिया गया है। बाइक की गोल LED हेडलाइट इसका डिजाइन को क्लासिक फील देने में मदद करती है। बाइक में एक गोल TFT डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है जिसमें कई फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles