Home ऑटो Royal Enfield की नई बाइक, 400सीसी का इंजन और 30 की माइलेज,...

Royal Enfield की नई बाइक, 400सीसी का इंजन और 30 की माइलेज, जानें कीमत

Royal Enfield Guerrilla 450 को फ्रंट से दिखने में बेहद बॉक्सी लुक में बनाया गया है, ये नेकेड लुक बाइक है।

Royal Enfield

Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड का बाजार में अपना ही जलवा है। कंपनी कई धाकड़ बाइक्स ऑफर करती है। इसी कड़ी में कंपनी की एक नई बाइक आने वाली है Royal Enfield Guerrilla 450. ये बाइक 17 जुलाई को लॉन्च होगी। इस बाइक में 30 kmpl की माइलेज निकल सकती है, ये 17 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आएगी। इस तगड़ी बाइक में डिजिटल मीटर और सिंपल हैंडलबार मिलेगा।

Royal Enfield Guerrilla 450 का इंजन और पावर

Royal Enfield Guerrilla 450 में 452cc का इंजन पावरट्रेन मिलेगा। इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन आते हैं। इसमें क्रोम फिनिश और नेकेड लुक मिलेगा। ये धांसू बाइक स्टाइलिश ब्लैक अलॉय व्हील के साथ दी जाएगी। फिलहाल कंपनी ने डिलीवरी डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये बाइक 3 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।

Royal Enfield Guerrilla 450 के स्पेसिफिकेान और सीट हाइट

Royal Enfield Guerrilla 450 को फ्रंट से दिखने में बेहद बॉक्सी लुक में बनाया गया है, ये नेकेड लुक बाइक है। इसमें यूएसबी चार्जर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी। इसमें एलईडी लाइट और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो लंबी दूरी के सफर में हाई पावर जनरेट करेगा। ये हाई एंड बाइक है, इसमें जबरदस्त 825 mm की सीट हाइट दी गई है। बाइक का धाकड़ इंजन

Royal Enfield Guerrilla 450 में अलॉय व्हील

40.02 Ps की पावर और 40 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इस बाइक में सिंगल पीस सीट है, जो कम्फर्ट राइड देगी। इसमें डैशिंग लुक ब्लैक अलॉय व्हील और ट्यूबलेटस टायर मिलेंगे। यह बाइक नेविगेशन, ड्यूल कलर टोन और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आएगी।

ये भी पढ़े- नई SUV कार Qashqai, दमदार लुक्स और हाई माइलेज, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर। 

Exit mobile version