
Royal Enfield Interceptor 650: कंपनी की रॉयल इनफील्ड बाइक ने काफी गदर मचा रखा है। यूजर की च्वाइस के मद्देनजर कंपनी ने बेहतर हैडलिंग ध्यान में रखते हुए डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं, तो चलिए जानते है इस बाइक के बारे में विस्तार से..
इंटरसेप्टर पर आधारित
नीव मोटरसाइकल्स की यह कस्टम बाइक, रॉयल एनफील्ड की कैफे रेसर इंटरसेप्टर 650 पर आधारित है। इस बाइक में इंटरसेप्टर का 648cc वाला पैरेलल ट्विन इंजन है और यह बाइक बेहद खूबसूरत नजर आती है। इसका बड़ा व्हीलबेस काफी शानदार है। इस बाइक का व्हील्बेस बढ़ाया गया है जिससे यह बाइक बेहद मस्कुलर और बेहतरीन लुक प्रदान करती है। धीरे-धीरे बॉबर बाइकों को काफी पसंद किया जाने लगा है और इस बाइक को भी बॉबर लुक दिया गया है।
क्रूजर बाइक का मिलेगा अनुभव
बाइक की डिटेल्स पर काफी ध्यान दिया गया है और पहिये के एलॉय पर भी डिजाईन देखने को मिलता है। बाइक का हैंडलबार काफी ऊंचा है और अंदर की तरफ घुमा हुआ है जिससे आपको क्रूजर बाइक का पूरा अनुभव मिलता है। इस बाइक में सोल स्टार भी फिक्सड है और बाइक नीव मोटरसाइकल्स ने तैयार की है और इसे सोल स्टार का नाम दिया है। यह बाइक वेदों के 8वें चक्र से प्रेरित है।
इंजन और लुक
इस बाइक में शानदार, दमदार, बॉबर और सीट, हेडलाइट और साइलेंसर में किये गए बदलावों से इस बाइक को काफी मस्कुलर बॉबर का लुक दिया गया है। इसकी बेहतरीन लुक और शानदार माइलेज ग्राहको द्वारा पसंद की जा रही है। रॉयल एनफील्ड कंटीनेंटल जीटी 650 अब स्लिपस्ट्रीम ब्लू और ऐपेक्स ग्रे के साथ ही ब्लैक रे और बार्सिलोना ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
648 cc का एयर एंड ऑयल कूल्ड ट्विन सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन इसमे शामिल है, और ये 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 52 Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है। ढलान वाला फ्यूल टैंक, गोल हेडलाइट, लंबा क्रोमेड एग्जॉस्ट, ट्रिपर नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्टेड सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।
और पढ़े- http://CHEAPEST CAR IN INDIA: देश की सबसे सस्ती कार है ये, सिर्फ 50 हजार की डाउन पेमेंट पर बन जाएंगे आप भी मालिक, आइए…
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे