Royal Enfield की इस नई बाइक के आगे उड़ी Bajaj और Hero की नींद, देखें तस्वीरें

Royal Enfield Classic 350 में गोल हेडलाइट और अलॉय व्हील मिलेंगे।  कंपनी का दावा है कि ये बाइक सड़क पर 32 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकाल लेती है।

Royal Enfield new bike: रॉयल एनफील्ड की बाइक दमदार पावर इंजन के साथ आती हैं। इनमें जबरदस्त एग्जॉस्ट मिलता है और इसकी आवाज के सब दीवाने हैं। अब कंपनी अपनी नई बाइक लेकर आई है। दरअसल, ये कंपनी की धाकड़ बाइक Royal Enfield Classic 350 का नया अपडेट वर्जन है। इस बाइक में नए कलर ऑप्शन मिलेंगे, इसके लुक्स में थोड़ा बदलाव किया जाएगा। यह तगड़ी बाइक 350cc के पावरफुल इंजन के साथ आएगी।

नई Royal Enfield Classic 350 की कीमत और पावर

Royal Enfield Classic 350 में हाई पावर 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क मिलता है। इस धांसू बाइक में ट्यूबलेटस टायर और डिस्क ब्रेक ऑफर किए जाएंगे। फिलहाल बाजार में मौजूद Royal Enfield Classic 350 शुरुआती कीमत 1.93 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। अनुमान है कि कंपनी इसकी कीमातों में कोई इजाफा नहीं करेगी। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस बाइक को फुल ब्लैक थीम और अलॉय व्हील के साथ लॉन्च किया है।

Royal Enfield Classic 350 के फीचर्स

Royal Enfield Classic 350 में गोल हेडलाइट और अलॉय व्हील मिलेंगे।  कंपनी का दावा है कि ये बाइक सड़क पर 32 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकाल लेती है।  बाइक में 13.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में सिंगल और स्प्लिट सीट दोनों का ऑप्शन मिलता है। ये धाकड़ बाइक सड़क पर 97.92 kmph की टॉप स्पीड देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाइक अगस्त 2024 में लॉन्च होगी। इसमें हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक में 6 वेरिएंट और 805 mm की सीट हाइट मिलती है।

ये भी पढें: Royal Enfield की इस नई बाइक के आगे सबकी बोलती बंद, लॉन्च के बाद शोरूम पर लगी लाइन

ये भी पढें:Toyota ने उड़ा दी सबकी नींद, ले आया ये सस्ती 7 Seater नई SUV, जानें शानदार फीचर्स

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles