Royal Enfield Shotgun 650: युवाओं में बुलेट को लेकर काफी क्रेज है. अगर बात करें रॉयल एनफील्ड की बुलेट की, तो रॉयल एनफील्ड के कई मॉडल ऐसे है जो युवाओं के दिलों को धड़का देते है. वहीं इन दिनों इंडियन ऑटो बाजार के अंदर रॉयल एनफील्ड का Royal Enfield Shotgun 650 बुलेट का मॉडल युवाओं को काफी पसंद आ रहा है. और इसकी बिक्री जमकर हो रही है.
इसकी बॉडी का लुक और डिज़ाइन इतना झक्कास दिया है, की लोग इसके दबंग लुक को देख दीवाने हो रहे है. वहीं इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन अपको एक से बढ़कर एक मिलने वाले है. इंजन भी इसका एकदम तगड़ा और पावरफुल दिया है. आइए जानते है इस बुलेट की सारी जानकारी पूरे विस्तार से.
Shotgun 650 का इंजन जानें
इंजन की जानकारी दें तो अपको बता दें इंजन इसका एकदम तगड़ा और धांसू दिया जा रहा है.
इसमें आपको 648 CC BS6 के दमदार पैरेलल-ट्विन एयर-ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है. जो अपको 648 CC BS6 के इंजन से 46.39 bhp की पावर देगा और 52.3 Nm का आपको टॉर्क प्रोड्यूस देगा. वहीं इसका इंजन आपको 6 स्पीड गियर के साथ मिलेगा.
Shotgun 650 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
बात करें अगर इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, 13.8 litres की फ्यूल कैपिसिटी टैंक, एलईडी लाइटिंग सिस्टम, फॉग लाइट, ट्रिपर नेविगेशन, टर्न टर्न मोड, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि जैसी सभी सुविधाएं इसमें है.
Shotgun 650 की कीमत
आपको बता दें इसकी शुरुआत कीमत आपको 3.59 लाख रुपये से पड़ेगी. वहीं ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और अधिक हो जाती है. वहीं अगर आप इसको फाइनेंस पर लेने की सोच रहे है तो अपको यह सुविधा भी रॉयल एनफील्ड कंपनी द्वारा दी जा रही है. जिसके चलते अपको बैंक से लोन लेना होगा. लोन ओके होने के बाद आपको डाउन पेमेंट करनी है.
Chevrolet 9 सीटर गाड़ी मात्र 1 लाख में बना लें अपनी, जानें कैसे
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे