Royal Enfield Shotgun: आज के मौजूदा समय की बात करें तो रॉयल एनफील्ड की बाइक फर्राटे काटते हुए ऑटो सेक्टर में बिक्री कर रही है और लोगों के दिलों पर राज. रॉयल एनफील्ड का हर एक मॉडल युवाओं के दिलों पर खासकर छाया हुआ है.
बात करें अगर Royal Enfield 350 और Royal Enfield 500 की तो इसकी बिक्री जानकारी हो रही है. इसको लोग काफी अच्छा रिस्पांस देते हुए देखे जा दे है इंडियन ऑटो बाजार में. तो दोस्तों अगर आप भी बेहद शौकीन है क्रूजर बाइक के तो अब आ गई है कमाल और धमाल करने रॉयल एनफील्ड की Royal Enfield Shotgun 650 बुलेट. इसका लुक काफी बेहतरीन और बॉडी एकदम सॉलिड दी गई है जो सबको आकर्षित कर रही है. आइए जानते है इस बाइक के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ इसका तगड़ा इंजन भी इस खबर में.
Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत जानें
सबसे पहले शुरू करेंगे इस Royal Enfield Shotgun की कीमत से.Royal Enfield के इस मॉडल आपको आप ऑटो बाजार के अंदर करीब 3.59 लाख से लेकर 3.73 लाख रुपए तक के बीच में खरीद सकते है. इसका प्राइस ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाता है. लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो अपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आप आराम से केवल 10 हजार रुपए में इसको अपना बना सकते है.
Royal Enfield Shotgun 650 का फाइनेंस प्लान
अगर आप पूरे पैसे देकर नहीं बल्कि इस बाइक को आसान फाइनेंस प्लान पर लेना चाहते हैं तो रॉयल एनफील्ड द्वारा यह सुविधा भी ग्राहक को दी जा रही है. केवल आपको इसको लेने के लिए बैंक से लोन लेकर 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करने है. लिया गया लोन आपको 9% की ब्याज दर से मिलेगा. इसके बाद आपको मात्र 9,000 की EMI देनी है हर महीने.
Royal Enfield Shotgun 650 का पावरफुल इंजन और माइलेज जानें
इस बाइक में अपको तगड़ा और पावरफुल इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन अपको पैरेलल ट्विन, एयर कूल्ड SOHC इंजन दिया जा रहा है.जो अपको 47 PS की अधिकतम पावर और 52.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. वहीं माइलेज के मामले में इसमें आपको करीब 22 किमी/लीटर का शानदार माइलेज मिलेगा.
Yamaha FZ केवल 14 हजार में लाएं घर, जानें पूरा फाइनेंस प्लान
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे