
Skoda Enyaq iV: दोस्तों इन दिनों दिन प्रतिदिन ग्राहक भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड कर रहा है. ऐसे में भारत के ऑटो बाजार के अंदर भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां जमकर लॉन्च होकर ग्राहक के दिलों पर राज कर रही है. इसी बीच लॉन्च हुई है एक फर्राटेदार गाड़ी जिसकी रेंज होगी एकदम जबरदस्त.
बता दें इस गाड़ी का नाम है Skoda Enyaq iV Electric Car, यह कार लुक और डिज़ाइन के मामले में एकदम आकर्षित है. वहीं इसमें मौजूद आकर्षित और न्यू डिजिटल टेक्नोलॉजी वाले सभी खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सबके दिलों को जीतते हुए नजर आ रहे है. इसके अलावा इसमें दिया गया मोटर और इसका बैटरी एकदम पावरफुल और शक्तिशाली दिया गया है जो ज्यादा से ज्यादा रेंज आपको प्रदान करेगा. आइए पूरे विस्तार से जानते हैं इस न्यू Skoda Enyaq iV Electric Car की जानकारी.
Skoda Enyaq iV खास फीचर्स
skoda Enayaq iv में आपको कई सारे खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. इसमें अपको अलग-अलग बैटरी ऑप्शन भी मिलेंगे. खबर है की इसको लॉन्च करने की तैयारी जून 2024 में चल रही है. वहीं इसमें अपको ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, लो बैटरी इंडिकेटर, डिजिटल मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, यूएसबी केबल, डिस्प्ले, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट आदि जैसे सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए है.
Skoda Enayaq iV की पावरफुल बैटरी जानें
बता दें कि कंपनी ने इस न्यू EV में 77 kwh की कैपसिटी वाली बैटरी पैक दिया है. जो अधिक से अधिक रेंज देने में सक्षम रहेगा. वहीं इसमें जोड़ा गया मोटर भी एकदम तगड़ा दिया है. जो अपको 7 सेकंड में 100 km से अधिक की स्पीड देगा.
लॉन्च की डेट
जानकारी के मुताबिक अपको बता दें, Skoda Enayaq iV इलेक्ट्रिक कार की लगभग इसी साल लॉन्च करने की पूरी तैयारी जारी है. लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर कंपनी द्वारा इसकी डेट अनाउंस नहीं हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है इसको जून के महीने तक लॉन्च करने की कंपनी तैयारी कर रही है.
TVS Sports Edition धुआंधार इंजन के साथ ज्यादा पावर करेगी जेनरेट, जानें कीमत
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे