SUV Cars: इन दिनों बाजार में एसयूवी गाड़ियों का क्रेज है। लोग अपनी फैमिली के लिए बिग साइज कार खरीदना चाहते हैं। इसी सेगमेंट में भारत में कई सस्ती गाड़ियां हैं। ये गाड़ियां छह लाख रुपये से शुरू हो जाती हैं। मिड सेगमेंट एसयूवी गाड़ियां फ्रंट से दिखने में बोल्ड लगती हैं।
Nissan Magnite की कीमत कम
आइए आपको ऐसी ही कुछ गाड़ियों के बारे में बताते हैं। पहले बात Nissan Magnite की, ये कार महज 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार में 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। निसान ने हाल ही में इसका नया अपडेट मॉडल लॉन्च किया हैं। कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी Magnite में 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलते हैं।
कार में 16-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं
Nissan Magnite में सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम दिया गया है। ये कार 20kmpl तक की माइलेज देती है। कार में 16-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। इसका केबिन अब ऑल-लेदर ट्रीटमेंट के साथ आता है। इसमें वायरलेस चार्जर की सुविधा मिलती है। कार में डुअल कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।
Skoda Kylaq में 270 लीटर का बूट स्पेस
बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई Skoda Kylaq की हाई डिमांड है। ये सॉलिड कार 7.89 लाख रुपये कीमत में मिल रही है। कार में 1.0L का TSi पेट्रोल इंजन लगा है जो 115PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 270 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
Mahindra XUV 3XO में बोल्ड फ्रंट लुक
स्कोडा की ये धांसू कार 6 एयरबबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD , 360 डिग्री कैमरा और 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड हैं। तीसरी कार है Mahindra XUV 3XO, कंपनी अपनी इस कार को 7.49 लाख रुपये में ऑफर करती है। कार में एक 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 82kW की पावर और 200 Nm का टॉर्क देता है। ये कार 21.2 km/l तक की माइलेज ऑफर करते हैं।
ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर
ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…