दिवाली से पहले मिलेगा गिफ्ट, 6 नवंबर को लॉन्च होने वाली है ये नई सस्ती कार

Skoda Kylaq में 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा। ये हार धांसू ग्रिल स्टाइल और एलईडी लाइट के साथ आएगी। कार में डुअल कलर ऑप्शन और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

Skoda Kylaq price: स्कोडा की गाड़ियों का इंडिया में क्रेज है, कंपनी की गाड़ियों को लोग सॉलिड बिल्ड क्वालिटी और हाई स्टैंडर्ड फीचर्स कैटेगरी में रखते हैं। अब कंपनी 6 नवंबर को अपनी नई कार लॉन्च करने वाली है, इस कार का नाम है Skoda Kylaq. इस कार में हाई क्लास फीचर्स मिलेंगे और ये धाकड़ सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी।

Skoda Kylaq में हाई क्लास फीचर्स

New Skoda Kylaq Debut Date आने के बाद लोग इसकी एक झलक पानी को बेताब हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड कर रही है। यह पांच सीटर कार है, जिसमें एलईडी लाइट और जबरदस्त ग्रिल दी हुई है। कार में अलॉय व्हील के अलावा छह एयरबैग और कैमरा मिलेगा। स्कोडा की इस कार में एक लीटर से बड़ा पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी की इस नई कार का मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आने वाली गाड़ियों से होगा।

Skoda Kylaq में ऑटोमैट्रिक ट्रांसमिशन 

Skoda Kylaq में ऑटोमैट्रिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें सनरूफ भी ऑफर किया जा सकता है। ये कार हाई स्पीड के साथ जबरदस्त माइलेज देगी। कार में 260 लीटर से ज्यादा का बूट स्पेस मिलेगा। यह कार रियर सीट पर एसी वेंट और ज्यादा लेग स्पेस के साथ आएगी। बाजार में ये टाटा नेक्सन और किआ की सेल्टोस को टक्कर देगी।

Skoda Kylaq में 5 स्पीड ट्रांसमिशन

Skoda Kylaq में 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा। ये हार धांसू ग्रिल स्टाइल और एलईडी लाइट के साथ आएगी। कार में डुअल कलर ऑप्शन और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ऑटो एसी का ऑप्शन दिया गया है।

Skoda Kylaq में छह एयरबैग

इस कार में छह एयरबैग और टायर फ्रेक्शन मिलता है। कार में हाई स्पीड रिमांइडर और रियर सीट पर चाइल्ट एंकरेज दी गई है। ये कार फिलहाल सीएनजी में नहीं मिलेगी। कार में न्यू जनरेशन यूनिक कलर ऑप्शन दिए जाएंगे। कार में हाई क्लास फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां

ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles