Skoda new car in Year 2025: स्कोडा की गाड़ियां लोगों को एलिट होने का अहसास करवाती हैं। सॉलिड बिल्ड क्वालिटी और प्रीमियम फीचर्स वाली कंपनी की गाड़ियों की इंडिया में किफायती कीमत होती है। यही वजह है कि कंपनी भारत में मारुति और हुंडई से रेस में कहीं देर रहती है। इसी कड़ी में News Year 2025 में Skoda अपनी तीन नई गाड़ियां Octavia RS, Kodiaq और Superb लेकर आने वाली है।
Skoda लेकर आने वाला है ये नई गाड़ियां
आइए जानते हैं इन गाड़ियों की कीमत और माइलेज। दरअसल, Skoda की ये 3 नई कारें Auto Expo 2025 में शेाकेस होंगी। बता दें प्रगति मैदान में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 होगा। जानकारी के अनुसार 17 जनवरी से ये एक्सपो शुरू होने वाला है इसे भारत मंडपम में रखा गया है।
Skoda की इस कार में दमदार इंजन पावर
Skoda Octavia RS की बात करें तो यह एक हाई परफॉरमेंस कार होने वाली है जो पहली बार भारत में आ रही है। ऑक्टेविया का यह 4th जनरेशन मॉडल है। इंजन की बात करें तो ऑक्टेविया RS में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 265bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें मैन्युअल और AT गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग्स से लेकर ADAS की सुविधा मिलेगी।
Skoda की इस कार ने बदल दी मिडिल क्लास की किस्मत
Skoda Kodiaq भी मिडिल क्लास की फेवरेट कार में से एक है। इसमें कई बदलाव देखने को मिल सकते है। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग्स से लेकर ADAS की सुविधा मिलेगी। इस SUV में 2.0L का पेट्रोल इंजन मिलेगा। कार की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा रहने की उम्मीद है। इसके टॉप मॉडल में डुअल कलर ऑप्शन मिलेंगे।
Skoda की इस कार में प्रीमियम फीचर्स
New-Gen Skoda Superb तो लंबे समय लोगों के दिलों की धड़कन रही है। इस कार इस नई कार में पहले से ज्यादा बेहतर डिजाइन और इंजन मिलेगा। नई स्कोडा सुपर्ब में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। लेकिन कंपनी इस कार को भारत में CBU रूट के जरिए बेचेगी।
ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर
ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…