Skoda ले आया अपनी नई कार Superb, दमदार इंजन और हाई माइलेज

Skoda Superb में बड़ी एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलेंगी। इस कार में डैशबोर्ड पर स्मार्ट डायल कंट्रोल देखने के लिए मिलेंगे, इतना ही नहीं डैशबोर्ड पर कुछ फिजिकल बटन भी देखने के लिए मिलेगा।

Skoda Superb price: स्कोडा अपनी सॉलिड बिल्ड क्वालिटी और हाई क्लास फीचर्स के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी अपनी नई कार Skoda Superb लेकर आने वाली है। जानकारी के अनुसार कंपनी इसे जनवरी 2025 दिल्ली में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश करेगी।

Skoda Superb की इंजन क्षमता

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई Skoda Superb को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लाया जायेगा। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 265 hp तक की पावर जनरेट कर सकता है। कार में अलॉय व्हील मिलेंगे और ये कार डुअल कलर ऑप्श में भी आएगी। इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर मीड-हाइब्रिड इंजन भी देखने के लिए मिल सकता है।

Skoda Superb की में हाई स्पीड 

बता दें कंपनी की ये कार पहले भी आती थी, बी6 नए इंजन आने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। जिसे अब नए क्लेवर और लुक्स में पेश किया जाएगा। इसके इंजन को सात-स्पीड DCT से जु़ड़ा हुआ हो सकता है और VW दोनों के D-सेगमेंट मॉडल के लिए आम इंजन है।

Skoda Superb एडवांस फीचर्स 

नई Skoda Superb में एयरबैग, ऑटो एसी, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगी। अनुमान है कि ये 20 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर मिल सकती है। कार में बड़ी एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलेंगी। इस कार में डैशबोर्ड पर स्मार्ट डायल कंट्रोल देखने के लिए मिलेंगे, इतना ही नहीं डैशबोर्ड पर कुछ फिजिकल बटन भी देखने के लिए मिलेगा।

ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर

ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles