Suzuki V Strom 800 DE: Suzuki कंपनी के चाहे टू व्हीलर वाहन हो या फिर फोर व्हीलर वाहन, हर वाहन अपनी मजबूती और तगड़े लुक के लिए चर्चा में रहता है. लेकिन आज इस खबर में हम आपको सुजुकी की एक ऐसी सॉलिड तगड़ी बाइक के बारे में जानकारी देने वाले है जिसको देख युवाओं का दिल खुश हो रहा है.
बता दें इस बाइक का नाम है Suzuki V Strom 800 DE Bike. इस बाइक में अपको एकदम सॉलिड और पॉवरफुल इंजन दिया जायेगा. जो फर्राटेदार स्पीड अपको देने में सफल रहने वाला है. बात अगर इस बाइक के अंदर मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की करें तो इसके अंदर अपको सभी डिजिटल फीचर्स दिए जा रहे है. चलिए जान लीजिए इस बाइक की कीमत और बाकी की अन्य पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Suzuki V Strom 800 DE का इंजन जानें
Suzuki V Strom 800 DE के अंदर आपको तगड़ा वाला धांसू इंजन मिलेगा. इसमें अपको एक शक्तिशाली 776 cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया जाता है, जो 73 बीएचपी की पावर और 78 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. वहीं इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
Suzuki V Strom 800 DE फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Suzuki V Strom 800 DE के सभी फीचर्स के बारे में बात करें तो इस बाइक में अपको डिजिटल स्पीड मीटर, एबीएस के साथ 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल कंसोल, सुजुकी ट्रैक्शन कंट्रोल, यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट और टर्न बाय टर्न नेविगेशन आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.
Suzuki V Strom 800 DE की कीमत
बता दें अगर कीमत की जानकारी दें तो अपको बता दें इस Suzuki V Strom 800 DE की कीमत अपको एक्सशोरूम कीमत के मामले में 10.30 लाख रुपये की पड़ेगी. इसकी कीमत ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जायेगी. आप इस बाइक को फाइनेंस पर भी खरीद सकते है.
KTM Duke 125 केवल 4,593 की EMI पर खरीदें, जानें पूरी फाइनेंस डिटेल्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.