Suzuki V-Strom 650: आजकल इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर नई नई बॉडी और डिजाइन वाली बाइक्स युवाओं का बाइक का क्रेज बढ़ा रही है. इसी बीच सुजुकी की एक शानदार और धुआंधार बाइक खासकर युवाओं को काफी लुभा रही है. जिसका नाम है सुजुकी V-Strom 800DE बाइक.
यह बाइक एक एडवेंचर बाइक है. वहीं इसके लुक की अगर जानकारी दें तो इसका लुक एकदम फर्राटेदार और दमदार दिया गया है. जो सबको अट्रैक्ट कर रहा है. वहीं इस बाइक में अपको कई कॉलर ऑप्शन भी मिलते है हो की तीन कलर ऑप्शन है. इसमें अपको चैंपियन यलो, ग्लास मैट मैकेनिकल ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेंगे. सभी फीचर्स और इसके अंदर दिए गए सभी फंक्शन अपको एकदम लेटेस्ट और आधुनिक मिलेंगे. अगर आप भी इस बाइक की लेनें की सोच रहे है, तो चलिए जान लीजिए इस बाइक की पूरी जानकारी.
V-Strom 800DE बाइक की कीमत
कीमत की अगर जानकारी दें तो अपको बता दें इस बाइक को आप भारत के सुजुकी शो रूम के अंदर 10.30 लाख रुपये की (एक्स-शोरूम) के साथ रखा हुआ पाएंगे. जो ऑन रोड होने के बाद और बढ़ जाती है. वहीं सुजुकी द्वारा इस पर अपको फाइनेंस की सुविधा भी दी जाती है. इसके अलावा अपको बता दें यह बाइक कंपनी की मिडिल वेट रेंज का हिस्सा है और इस रेंज में अपको ली-फेयर्ड सुजुकी GSX-8R और स्ट्रीट-फोकस्ड GSX-8S बाइक भी उपलब्ध मिलेगी.
खास फीचर्स की जानकारी
सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दे देते है. इसके अपको सभी डिजिटल फीचर्स मिलने वाले है. अपको इसके अंदर डिजिटल स्पीड मीटर,ब्रेकिंग सिस्टम आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, डिजिटल क्लस्टर , डुअल-चैनल एबीएस, 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक व्हील, राइड मोड्स, ‘ग्रैवल’ मोड के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी की जानकारी दें तो अपको इसमें 20 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा.
दमदार इंजन की जानकारी
इस बाइक में काफी दमदार और पावरफुल इंजन दिया गया है. बता दें इसमें अपको वी-स्ट्रॉम 800DE वाला 776cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. यह इंजन 83bhp और 78Nm आउटपुट अपको देगा. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. खास बात यह है कि इस बाइक का भारत में मुकाबला BMW F850 GS और ट्रायम्फ टाइगर 900 से होता है.
HERO SPLENDOR PLUS XTEC पहली बार 20 हजार में खरीदें, ऑफर देख मची लूट
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे