Suzuki V Strom SX पर उम्दा फाइनेंस प्लान, कुल 25 हजार की पेमेंट कर लाएं घर

Suzuki V Strom SX: आकर्षित फाइनेंस ऑफर के जरिए सुजुकी की यह एडवेंचर बाइक मात्र इतने रुपए में ले आएं घर, जानिए पूरा ईएमआई प्लान.

Suzuki V Strom SX: इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर आपको कई सारी बेहतरीन और सुपर सॉलिड बाइक अलग अलग बाइक निर्माता कंपनी की देखने को मिल जायेंगी. हर एक बाइक अपने मॉडल के लिए चर्चा में बनी रहती है. तो अगर आप भी कोई बाइक खरीदने की सोच रहे है तो आप सही खबर पर आए है.

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है एक ऐसी सॉलिड बॉडी और फर्राटेदार इंजन वाली बाइक, जिसको देख युवा दीवाने हो रहे है. यह बाइक सुजुकी की है जिसका नाम है Suzuki V Strom SX बाइक. लुक के मामले में बाइक को पूरा स्पोर्ट्स डिजाइन में पेश किया गया है. प्रीमियम सेगमेंट में यह बाइक काफी बिक्री करते हुए देखी जा रही है. तो अगर आप एडवेंचर बाइक के शौकीन है यह शौक आप इस बाइक से पूरा कर सकते है.

युवा आजकल ऐसी ही एडवेंचर बाइक लेना पसंद कर रहे है, तो आप भी इस सुजुकी वी स्ट्रॉम एसएक्स बाइक से एडवेंचर राइड का मजा ले सकते है. सुजुकी वी स्ट्रोम एसएक्स (Suzuki V Strom SX) बाइक के अंदर आपको दमदार इंजन के साथ साथ न्यू लेटेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. आइए पूरे विस्तार से जानते है इस बाइक को पूरी जानकारी.

सुजुकी वी स्ट्रोम एसएक्स (Suzuki V Strom SX) बाइक की पूरी जानकारी

सबसे पहले आपको इस बाइक की कीमत की जानकारी देते है. इस बाइक को आप इंडियन ऑटो बाजार के अंदर शो रूम से 2,11,600 रुपये की कीमत के साथ ले सकते है. ऑन रोड होने पर इसकी कीमत 2,47,101 रुपये तक चली जाती है.लेकिन बजट कम है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं. इसपर कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षक फाइनेंस प्लान ऑफर भी कर रही है. आइए फाइनेंस की पूरी जानकारी भी दे देते है.

सुजुकी वी स्ट्रोम एसएक्स (Suzuki V Strom SX) बाइक का पूरा फाइनेंस प्लान

अगर आप इस बाइक को फाइनेंस पर लेने की प्लानिंग में है. तो अपको बैंक से लोन लेना होगा. बैंक आपको 6 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर लोन देगा. यह लोन आपको 2,22,101 रुपये का लेना होगा. इसके बाद आपको 25 हजार रुपये डाउन पेमेंट देनी होगी कंपनी को.इस लोन की अवधि 3 साल की होगी. जिसमें आपको हर महीने 6,757 रुपये की ईएमआई देनी पड़ेगी.

सुजुकी वी स्ट्रोम एसएक्स (Suzuki V Strom SX) बाइक का दमदार इंजन

इंजन की अगर बात करें तो इसमें आपको तगड़ा धांसू 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक वाला इंजन दिया जा रह है. यह इंजन अपको 9300 आरपीएम पर 26.5 Ps का अधिकतम पावर और 7300 आरपीएम पर 22.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. माइलेज की जानकारी दे तो यह बाइक करीब 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.

Maruti WagonR सिर्फ 1 लाख में खरीदें, Olx पर ईयर एंड ऑफर चालू

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles