Home ऑटो Suzuki की न्यू Access 125 करेगी Activa का खात्मा, सॉलिड इंजन के...

Suzuki की न्यू Access 125 करेगी Activa का खात्मा, सॉलिड इंजन के साथ फर्राटेदार फीचर्स

Scooter : इन दिनों ऑटो सेक्टर में स्कूटर की डिमांड काफी तेज देखी जा रही है.

Scooter : इन दिनों ऑटो सेक्टर में स्कूटर की डिमांड काफी तेज देखी जा रही है. अगर कोई भी इंसान नया स्कूटर लेने की प्लान करता है तो सबसे पहले उसके दिमाग में होंडा एक्टिवा का ही स्कूटर आता है. लेकिन अब होंडा के स्कूटर को मात देने आ गया है, एक नया सुजुकी का नया स्कूटर.

सुजुकी का यह नया स्कूटर होंडा के लुक और डिज़ाइन से ज्यादा अट्रैक्टिव कर के पेश किया गया है. बता दें इस फोन का नाम है Suzuki Access 125 Scooter इसके अंदर आपको न्यू बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे है. साथ ही साथ इसमें मिलने वाला मौजूदा इंजन भी एकदम धांसू है. आईए ज्यादा जानकारी इस Suzuki Access 125 Scooter की नीचे पूरी डिटेल से जानें.

Suzuki Access 125 Scooter के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की अगर बात की जाए तो बता दें इस नई Suzuki Access 125 स्कूटर में आपको सभी न्यू और एडवांस फीचर्स दिए जा दे है. इस नई सुजुकी स्कूटर में आपको स्मार्टफोन कनेक्शन, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, एप्रन के चारों तरफ लाइट-ग्रीन फिनिश, राइडर स्क्रीन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.

Suzuki Access 125 Scooter का इंजन

इंजन की अगर बात की करें तो इस सुजुकी एक्सेस 125 Scooter में आपको 124 CC का BS 6 इंजन मौजूद मिलेगा. यह इंजन 6750 आरपीएम पर 8.6 bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version