मात्र 1 लाख की डाउन पेमेंट कर TATA Altroz CNG की करें खरीदारी, जानिए EMI

Tata Altroz CNG: Tata के Tata Altroz CNG मॉडल को आप मात्र एक लाख रुपए की डाउन पेमेंट कर आसान सी हर महीने की किस्तों में खरीदें.

Tata Altroz CNG: दोस्तों आजकल इंडियन ऑटो बाजार के अंदर लोग पेट्रोल डीजल वाली गाड़ियों को छोड़ सीएनजी गाड़ियां लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दाम बताए जा रहे हैं. अपनी जेब के बजट को देखते हुए लोग सीएनजी गाड़ियों की ही डिमांड करते हुए देखे जा रहे है.

तो आगर आप भी कोई सीएनजी गाड़ी लेने की सोच रहे है तो आप मात्र एक लाख की डाउन पेमेंट कर के टाटा की Tata Altroz CNG एसयूवी गाड़ी अपनी बना सकते है. टाटा की इस टाटा अल्ट्रोज सीएनजी को लोग काफी अच्छा रिस्पांस दे रहे है. इसका लुक भी काफी अमेजिंग और बेहतरीन है. साथ ही इसमें मौजूद सभी फीचर और फंक्शन भी एकदम शानदार और बेहतरीन है. आइए जान लीजिए इस गाड़ी का पूरा फाइनेंस प्लान और बाकी की अन्य जानकारी पूरे विस्तार से.

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की कीमत जानिए

सबसे पहले आपको इस धाकड़ टाटा की गाड़ी की कीमत की जानकारी देते है.टाटा अल्ट्रोज सीएनजी गाड़ी के बेस मॉडल की कीमत आपको शुरू मिलेगी 7,55,400 रुपयपे से. वहीं इसकी ऑन रोड कीमत अधिक होकर 8,48,792 रुपये तक हो जाती है. लेकिन अगर आप इसको फाइनेंस प्लान के तहत लेना चाहते है तो यह सुविधा भी दी जा रही है. फाइनेंस की पूरी जानकारी भी आप नीचे इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से जानिए.

फाइनेंस प्लान की डिटेल्स

अगर आप Tata Altroz CNG गाड़ी फाइनेंस पर लेने की सोच रहे है तो आपको बैंक द्वारा इसके लिए लोन लेना होगा.यह लोन पूरे 8.48 लाख रुपये की कीमत का लोन होगा. इसके बाद आपको कंपनी को 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी. अपको बैंक द्वारा यह लोन 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज से देना होगा. इसके बाद हर महीने आपको 15,836 रुपये की ईएमआई EMI भरनी होगी. यह लोन आपको बैंक से पूरे 5 साल के लिए दिया जायेगा. 5सालों के अंदर अंदर आपको यह लोन चुकाना है.

Maruti Suzuki से लेकर Tata और Mahindra तक की गाड़ियों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जल्दी जानें डिटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles