
Tata Curvv: टाटा मोटर्स की गाड़ियों पर लोगों आंख बंद करके विश्वास करते हैं। कंपनी रेसर लुक नई कार लेकर आई है, जिसमें तेज स्पीड और इलेक्ट्रिक इंजन मिलेगा। ये हाई टेक कार पूरी तरह इंटरनेट एडिशन होगी और इसमें टच सिस्टम दिए गए हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं नई Tata Curvv की। मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार ये कार 7 अगस्त 2024 को लॉन्च होगी।
ये Coupe Car है, जिसमें तेज स्पीड मिलेगी
इस न्यू जनरेशन कार में 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगी, ये कार क्रूज कंट्रोल के साथ मिलेगी। इस नई कार में डुअल कलर इंटीरियर थीम होगा और ये Coupe Car है। बता दें कूपे में कार की छत का पिछला हिस्सा स्लोप शेप में होता है। वहीं, इसे आगे से किसी तेज स्पीड प्लेन की तरह एयरोडायनेमिक शेप में बनाया जाता है।
Tata Curvv 500 km तक की ड्राइविंग रेंज देगी
यहां आपको बता दें कि अगस्त में इस का का केवल इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च होगा, जिसके बाद 2025 में इसका पेट्रोल वर्जन भी आ सकता है। Tata Curvv एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 500 km तक की ड्राइविंग रेंज देगी। कार के फ्रंट में चार्जिंग पॉइंट और अलॉय व्हील मिलेंगे। इस कार में फास्ट चार्जिंग ऑप्शन और वायरलेस फोन चार्जर दिया जाएगा। फिलहाल ये कार सिंगल बैटरी सेटअप में ऑफर की जाएगी।
Tata Curvv में एडवांस सेफ्टी फीचर्स
टाटा की इस कार में छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलेगा। ये सिस्टम सेंसर से चलता है और किसी चीज के कार के अधिक नजदीक आने और हादसा होने का खतरा होने पर अलर्ट जारी करता है। इस कार में 360-डिग्री कैमरा और हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलेगा। अनुमान है कि ये कार शुरुआती कीमत 18 से 20 लाख रुपये में ऑफर होगी।
ये भी पढ़े- नई SUV कार Qashqai, दमदार लुक्स और हाई माइलेज, जानें कीमत और शानदार फीचर्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।