Home ऑटो अब आ गया Tata Curvv का पेट्रोल और डीजल वेरिएंट, जानें क्या...

अब आ गया Tata Curvv का पेट्रोल और डीजल वेरिएंट, जानें क्या होगी कीमत और फीचर्स

Tata Curvv में 18 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे। कार में यंगसटर्स के लिए 9 स्पीकर और जेबीएल का वॉयस असिस्ट सिस्टम दिया गया है।

Tata Curvv Petrol Diesel Launch: टाटा मोटर्स ने बड़ा धमाका किया है, कंपनी ने अपनी नई Tata Curvv का अब डीजल और पेट्रोल वर्जन पेश कर दिया है। आज दिन में 2 बजे आधिकारिक तौर पर इसे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ये रेसर कार है, जिसमें तेज स्पीड के लिए इसे फ्रंट से एयरोडायनेमिक बनाया गया है। यह कार रियर से कूपे स्टाइल में है, जिससे पीछे बैठने वाले को हाई कम्फर्ट फील होता है।

Tata Curvv की कीमत

Tata Curvv में धांसू 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह कार 10.25 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ ऑफर की जा रही है।फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत और डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये कार शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। कार में करीब 500 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।

Tata Curvv में एडवांस फीचर्स

Tata Curvv में 18 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे। कार में यंगसटर्स के लिए 9 स्पीकर और जेबीएल का वॉयस असिस्ट सिस्टम दिया गया है। कार में 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में छह एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। टाटा अपनी इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर, ऑटो एसी और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स ऑफर कर रही है।

Tata Curvv में हाई स्पीड

Tata Curvv में 185 kmph तक की टॉप स्पीड आसानी से निकल जाती है, ये कार 1.5 लीटर इंजन के साथ मिलेगी। कार में टर्बों इंजन का भी ऑफर मिलेगाञ। कार में तेज स्पीड के लिए 116 bhp और 260 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होगा। कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm है, जिससे इसे टूटी सड़कों पर चलाना आसान है।

ये भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios VS Maruti Swift: किसे लेने में आपके बचेंगे पैसे, किसमें हैं न्यू जनरेशन फीचर्स? जानें कंपैरिजन

ये भी पढ़ें: 5 डोर के बाद अब इलेक्ट्रिक में आएगी Thar, माइलेज और कीमत सुनकर आप हो जाएंगे खुश

Exit mobile version