Home ऑटो धुआंधार इंजन संग Tata Curvv की होगी पेशकश, होंगे सभी खास फीचर्स

धुआंधार इंजन संग Tata Curvv की होगी पेशकश, होंगे सभी खास फीचर्स

Tata Curvv : टाटा की Tata Curvv SUV की टेस्टिंग जारी, खास खूबी के साथ लग्जरी फीचर और फंक्शन में होगी पेश.

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"resize":139,"effects":16,"curves":49,"addons":167},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false,"used_sources":{"version":1,"sources":[{"id":"279782553035211","type":"ugc"},{"id":"312246899002211","type":"ugc"},{"id":"416120330026211","type":"ugc"},{"id":"248763342029212","type":"ugc"},{"id":"357965719029211","type":"ugc"}]}}

Tata Curvv: मारुति सुजुकी की गाड़ियां हो या फिर टाटा मोटर्स की, दोनों फोर व्हीलर निर्माता कार कंपनी अपने शानदार इंजन परफॉर्मेंस के लिए जानी और पहचानी जाती है. वहीं खासकर सिर्फ टाटा की गाड़ियों की जानकारी दें, तो भारत के ऑटो सेक्टर के अंदर टाटा का हर एक मॉडल जानदार बॉडी और दमदार इंजन के लिए फेमस है.

टाटा अपनी बढ़ती लोकप्रियता को बढ़ता देख अब बहुत जल्द लॉन्च करने की तैयारी ने है एक न्यू सुंदर एसयूवी. सबसे पहले इसका नाम बता देते है. बता दें बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है टाटा आपकी Tata Curvv एसयूवी. इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर काफी सुंदर दिया है , जिसके अंदर आपको ज्यादा से ज्यादा फुल डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. चलिए जानते है इस न्यू आने वाली टाटा की Tata Curvv SUV में अपको क्या कुछ मिलेगा खास और कितनी होगी इसकी कीमत.

Tata Curvv टेस्टिंग चालू

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें, इस टाटा की न्यू आने वाली Tata Curvv SUV की टेस्टिंग चालू है. टेस्टिंग के दौरान देखा गया है की इसमें अपको चौड़ाई के साथ एलईडी लाइट बार दिया है. इसके अलावा इसका इंटीरियर डिजाइनर काफी सुंदर दिया है जिसको देख सब अट्रैक्ट होने वाले है.

खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दें तो अपको बता दें इसके अंदर अपको सभी फीचर्स डिजिटल और फुल्ली स्मार्ट मिलेंगे. इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी वाले फंक्शन, टर्न बाय टर्न नेविगेशन , सीट बेल्ट अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है. इसके अलावा और भी बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स इसमें मौजूद है जो ड्राइव करते समय आपकी पूरी सुरक्षा का ख्याल रखते है. इसमें अपको एयरबैग्स तक अपको मौजूद मिलेंग. हालांकि इसकी लॉन्च डेट की अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है. अनुमान है की इसको जल्द लॉन्च करने की तैयारी है.

Toyota Urban Cruiser Taisor अब न्यू सुंदर लुक में लॉन्च, जानें कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

 

 

Exit mobile version