अब सबकी निकलेगी हेकड़ी, Tata ने लॉन्च की धाकड़ दबंग लुक वाली गाड़ी

Tata : दोस्तों अब आ गई है सबके पसीने निकालने एक नई टाटा की गाड़ी.

Tata : दोस्तों अब आ गई है सबके पसीने निकालने एक नई टाटा की गाड़ी. फोर व्हीलर सेक्शन में यह गाड़ी दबंग लुक के साथ पेश की गई है. यहां तक की टाटा की यह सॉलिड बॉडी वाली गाड़ी Thar के भी छक्के छुड़ाने वाली है.बता दें एक सर्वे के अनुसार इन दिनों सबसे ज्यादा सेल्स महिंद्रा थार ( Mahindra Thar ) और Maruti Jimny की हो रही है. इसी बीच अब टाटा की इस नई गाड़ी ने दस्तक देकर महिंद्रा और मारुति की टेंशन को बढ़ा दिया है.

आपको बता दें इस बात टाटा ने लॉन्च की है Tata Xenon DC 4X4 कार, यानी टाटा की यह कार 4 बाय 4 की पावर और फीचर्स के साथ पेश है. टाटा की यह कार 7 सीटर कार नही है, बल्कि यह कार 9 सीटर कार है.

टाटा की इस Tata Xenon DC 4X4 कार में आपको ऐसा दबंग लुक दिया गया है कि अच्छी अच्छी पुरानी और नई कार के मॉडल इस गाड़ी के आगे पानी भर रहे है. आइए जानते है पूरी डिटेल से इस टाटा मोटर्स की Tata Xenon DC 4X4 कार की फुल जानकारी.

Tata Xenon DC 4X4 के सभी फीचर्स जानें

इस कार के फीचर्स की बात करें तो यह कार सबसे हटके होने वाली है. इसके फीचर्स भी कई ज्यादा आधुनिक और कई ज्यादा एडवांस दिए गए है. इसके अंदर आपको सभी डिजिटल और लेटेस्ट न्यू फीचर मिलने तय है. सेफ्टी के तौर पर भी इसके कई सारे सेफ्टी फीचर्स मौजूद मिलेंगे.

TATA Xenon DC 4X4 का पॉवरफुल इंजन

इस न्यू सॉलिड टाटा Xenon DC 4X4 कार में आपको 2956cc का 4 सिलिंडर डीजल इंजन मिलने वाला है. यह इंजन आपको देगा 112hp की पावर और 300NM का टॉर्क जेनरेट करेगा.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles