Tata Nano Car Twist XT इतने मायलेज के साथ इत्ती सी कीमत में खरीदें, जानें डिटेल्स

Tata Nano Car Twist XT: टाटा की Tata Nano Car Twist XT वैरिएंट कुल एक लाख तक की कीमत में खरीदें, जानें पूरी जानकारी.

Tata Nano Car Twist XT: नई नई गाड़ी सबके दिलों पर छा कर सबके अरमान बढ़ा रही है. इसी बीच अगर टाटा की गाड़ियों की जानकारी दें तो अपको बता दें इंडियन ऑटो बाजार के अंदर टाटा मोटर्स की मिनी कारों का क्रेज काफी ज़्यादा चल रहा है.

इसी कड़ी के अंदर टाटा की Tata Nano Car Twist XT सबसे ज़्यादा बिक्री कर रही है. इसका आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन लुक सबको भा रहा है. वहीं इस टाटा के मॉडल में ग्राहकों को खुश करने के लिए इसमें अपको सभी बेहतरीन सुविधाएं मिल रही है.

टाटा कंपनी की यह मिनी कार अपको मायलेज के मामले में लगभग 25kmpl तक का माइलेज प्रदान करती है. इसमें अपको सभी तरह के कई सारे डिजिटल और एडवांस फीचर्स मिलेंगे. अगर आप इस गाड़ी को लेना चाहते है तो चलिए जानिए इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Tata Nano Car Twist XT का इंजन जानें

टाटा नैनो की इस कार के Twist XT वेरिएंट में दिए गए इंजन कि जानकारी सबसे पहले देते गई. इसमें अपको 624 cc का दो सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है.जो कि 51nm 37.5bhp का अधिकतम पावर जेनरेट करने की क्षमता प्रदान करता है. बता दें ये एक 4 सीटर वाली हैचबैक गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ दी जाती है. इसके अलावा इस टाटा कि Tata Nano Car Twist XT के अंदर माइलेज मिलने की बात करें तो इसमें अपको तकरीबन 25.4kmpl का माइलेज मिलेगा. वहीं इस हैचबैक में अधिकतम 15 लीटर तक का फ्यूल भर सकता है.

Tata Nano Car Twist XT का कीमत

आप इस कार को कार देखो ऑनलाइन वेबसाइट से केवल मात्र एक लाख रूपये में खरीद सकते है. यह एक सेकेंड हैंड गाड़ी है जो अच्छी कंडीशन में पेश है. यह गाड़ी अब तक 41,242 किलोमीटर तक चलाई हुई है. ऑफर काफी अच्छा है मौका ना गवाएं जल्द घर लायें.

Tata Indica का DLS वेरिएंट तगड़े इंजन के साथ फाड़ू और तूफानी फीचर्स में पेश, जानें कीमत

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles