Tata New MPV ने उड़ाए Ertiga के होश, शानदार लुक के साथ किलर फीचर्स

Tata New MPV : धूम मचाते हुए और सभी के धुएं उड़ते हुए टाटा द्वारा लॉन्च हो रही है नई एमबीपी गाड़ी

Tata New MPV : बता दें भारतीय ऑटो बाजार में टाटा की गाड़ियां अपनी अलग ही धाक रखती है. टाटा का हर एक मॉडल अपने शानदार लुक और दमदार दबंग बॉडी के लिए चर्चा में रहता है. इसी बीच सभी की बत्ती गुल करते हुए टाटा ने ऐलान किया है अपनी नई एमपीवी गाड़ियां लॉन्च करने का. इस बार टाटा मोटर्स द्वारा एक नहीं दो नहीं बल्कि चार वेरिएंट में टाटा न्यू एमपीवी लॉन्च होने की संभावना है.

आपको बता दें टाटा द्वारा चार एसयूवी को लॉन्च किया जायेगा, जो की टाटा नेक्सन, टाटा नेक्सन ईवी, टाटा हैरियर और टाटा सफारी वेरिएंट होंगे. इन सभी वेरिएंट को नए तरीके से नई अपडेट इंजन और फीचर के साथ ऑटो बाजार में पेश किया जाना तय है. जिसके बाद से महिंद्रा और अर्टिगा गाड़ियों के पसीने निकल चुके है. आइए डिटेल्स से जानते है टाटा की न्यू एमपीवी की पूरी जानकारी.

Upcoming Tata New MPV All Update

टाटा की आनी वाली चारों MPV बहुत ही लग्जरियस फीचर्स के साथ आधुनिक ढंग से लॉन्च होने वाली है. टाटा द्वारा कहा गया है कि यह नई टाटा एमपीवी अर्टिगा और अन्य महंगी गाड़ियों को टक्कर देने वाली है. इसमें अपको एक से बढ़कर एक फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं. साथ ही पूरी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए सभी सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाने की संभावना है.

वही इंटीरियर और एक्सटीरियर को काफी लग्जरियस बनाने के साथ-साथ आकर्षित बनाया गया है. लॉन्च डेट की अगर बात की जाए तो अभी आधिकारिक तौर पर यह तय नहीं हुआ है कि इसको कब तक लॉन्च कर ऑटो बाजार में पेश किया जाना है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसको नए साल यानी 2024 में ऑटो बाजार में उतार दिया जाएगा. बाकी इसका इंजन कितना सीसी होने वाला है यह अभी ऑफिशियल तौर पर टाटा द्वारा नहीं बताया गया है.

बेहतरीन न्यू क्रेजी लुक के साथ Maruti Suzuki Swift पेश, अब मिलेगा 40 KM का माइलेज

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles