Home ऑटो Tata Nexon EV ने लॉन्च होकर किया धमाल, कीमत और फीचर्स एकदम...

Tata Nexon EV ने लॉन्च होकर किया धमाल, कीमत और फीचर्स एकदम तगड़े, जानिए डिटेल्स

Tata Nexon EV : हर बार इंडियन ऑटो सेक्टर में टाटा कमाल करते हुए अपनी सेल्स के पायदान पर अच्छी कमाई कर लेती है.

Tata Nexon EV : हर बार इंडियन ऑटो सेक्टर में टाटा कमाल करते हुए अपनी सेल्स के पायदान पर अच्छी कमाई कर लेती है. यही वजह भी है कि ऑटो सेक्टर में टाटा की गाड़ियों की बादशाहत लगातार बनी रहती है. इसी बीच लोगों के दिलों में अपनी धाक को जमाते हुए, टाटा ने अपनी एक इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च कर बड़ा कमाल कर डाला है.

बता दें, इस टाटा की कई EV का नाम है Tata Nexon EV Facelift, पहले अगर इसके लुक की बात करें तो इसका लुक इतना अमेजिंग और ब्यूटीफुल दिया गया है कि लोग इसे देखकर ही इसे खरीदने का मन बना लेंगे. अब बात अगर इसके इंटीरियर फंक्शंस की करें तो इसमें काफी बेहतरीन इंटीरियर फंक्शंस आपको मौजूद मिलेंगे. बैटरी भी इसमें आपको एकदम जबरदस्त दी गई है जो आपको ज्यादा रेंज देने में सक्षम रहने वाली है. बाकी की पूरी डिटेल आइए जान लेते हैं नीचे इस खबर में विस्तार से.

Tata Nexon EV Facelift Details (Battery Pack)

Tata Nexon EV में मिलने वाला बैटरी पैक भी आपको बता देते है. इस टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ी के अंदर आपको एमआर वेरिएंट में मिलने वाली है 30kWh की क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी. वहीं अगर इसके टॉप वाले मॉडल यानि टॉप स्पेक एलआर वेरिएंट में आपको मिलेगी 40.5kWh की क्षमता वाली जबरदस्त बैटरी.

https://vidhannews.in/auto/mahindra-xuv200-new-suv-launched-with-luxury-look-now-everything-will-be-clear-13-09-2023-68592.html

अब बात अगर इसमें मिलने वाली रेंज की करी जाए तो, आपको बता दें इसके एंट्री लेवल यानी एमआर वेरिएंट में आपको तकरीबन 325 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान होने वाली है. इसके अलावा इसके एलआर वेरिएंट में आपको करीब 465 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी.

अगर इस बैटरी के चार्ज होने की अगर बात कारें तो, इसमें apoo 7.2 किलोवाट एसी चार्जर वाला चार्जर मिलेगा, जो आपकी बैटरी को पूरा करीब 4.3 घंटे और एलआर वेरिएंट के बैटरी पैक को तकरीबन 6 घंटे में फुल चार्ज कर देगा.

Tata Nexon EV Facelift Price Range

इस टाटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी के एमआर वेरिएंट की कीमत की अगर बात करें तो इंडियन मार्केट के ऑटो सेक्टर में इसकी कीमत 14.74 लाख रुपये की शुरूआती कीमत से शुरू है. यह कीमत इसकी शो रूम प्राइस है. वहीं इसके एलआर वेरिएंट की शुरुआती कीमत 19.94 लाख रुपये है, जो एक्सशोरूम कीमत है.

https://vidhannews.in/auto/harley-davidson-bike-attractive-look-launched-with-low-price-14-09-2023-68850.html

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version