Home ऑटो माइंड ब्लोइंग लुक के साथ Tata Nexon SUV ने मचाया उधम, ऑटो...

माइंड ब्लोइंग लुक के साथ Tata Nexon SUV ने मचाया उधम, ऑटो सेक्टर में छाई यह गाड़ी

Tata Nexon Facelift : टाटा की हर मॉडल वाली गाड़ी आजकल ऑटो सेक्टर में धूम मचा रही है, इस कड़ी में लॉन्च की है टाटा ने Tata Nexon Facelift 2023 इस गाड़ी का लुक पूरे ऑटो सेक्टर में उधम मचाया हुआ है.

Tata Nexon Facelift : टाटा की हर मॉडल वाली गाड़ी आजकल ऑटो सेक्टर में धूम मचा रही है, इस कड़ी में लॉन्च की है टाटा ने Tata Nexon Facelift 2023 इस गाड़ी का लुक पूरे ऑटो सेक्टर में उधम मचाया हुआ है. साथ ही इस गाड़ी की चर्चा बाकी अन्य नई और पुरानी एसयूवी के पसीने निकाल रही है.

बता दें इस गाड़ी में इंटीरियर फंक्शन और फीचर्स काफी अमेजिंग और न्यू न्यू दिए जा रहे है. वहीं इसका इंजन एकदम फाड़ू और सॉलिड दिया है, जो बाकी एसयूवी गाड़ियों के दम निकाल रहा है. आईए जान लीजिए इस Tata Nexon Facelift की पूरी खूबियां और इसकी कीमत भी.

Tata Nexon Facelift Price

Tata Nexon Facelift के कीमत की जानकारी भी आपको बता देते है. इस गाड़ी को टाटा ने पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट पर 8.10 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है, जो कि इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत है. इसके अलावा एएमटी रेंज की कीमत आपको पढ़ने वाली है 11.70 लाख रुपये तक की कीमत पर. इसके अलावा डीसीए रेंज की शुरूआती कीमत आपको पढ़ने वाली है 12.20 लाख रुपये से शुरू. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और भी ज्यादा हो जाती है.

Tata Nexon Facelift Engine

वहीं अगर इस Tata Nexon Facelift के इंजन और पावरट्रेन की जानकारी दें तो बता दें टाटा द्वारा इसमें दो इंजन के ऑप्शन दिए जा रहे है. इसका पहला इंजन है 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन. यह इंजन 120 bhp की अधिकतम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने वाला दिया जा रहा है. वहीं इसका दूसरा इंजन इसमें आपको 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन दिया है, जिसकी क्षमता 114 bhp की अधिकतम पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने वाली दी गई है.

Tata Nexon Facelift Features Details

इसमें आपको कई सारे डिजिटल और नए लेटेस्ट स्मार्ट फीचर्स दिए है. साथ ही सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है. सुरक्षा के लिए इसमें आपको 6 एयरबैग्स, चाइल्ड लॉक, ABS, EBD, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), पार्किंग सेंसर, कैमरा व्यू, सेट बेल्ट अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, हाई स्पीड अलर्ट जैसे सभी फीचर्स दिए है.

https://vidhannews.in/auto/new-hyundai-creta-hyundai-creta-created-a-stir-with-smoky-engine-auto-car-19-09-2023-69868.html

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

Exit mobile version