
Tata Nexon: टाटा नेक्सन की गाड़ियां इंडियन ऑटो बाजार के अंदर बेहतरीन सेलिंग के पायदान पर दिख रही है. रेटिंग के हिसाब की माने तो टाटा की टाटा Nexon को फाइव स्टार रेटिंग मिली हुई है. यह गाड़ी न केवल अपने बेहतरीन इंटीरियर के लिए लोगों को पसंद आती है बल्कि इसका एक्सटीरियर भी लोगों के दिलों पर राज करता है.
टाटा की इस गाड़ी में दिए गए सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन आपको एक से बढ़कर एक डिजिटल फॉर्म में मिलते हैं. इसके अलावा इसके इंजन की अगर जानकारी दें तो आपको इसके इंजन में पेट्रोल और डीजल का ऑप्शन मिलता है. धाकड़ इंजन के साथ यह फराटे भरते हुए आपको सड़कों पर दिख जाएगी. अगर आप इस गाड़ी का सेकंड हैंड मॉडल लेना चाहते हैं तो आप सेकंड हैंड मॉडल भी इसका फाइनेंस पर ले सकते हैं. तो आइए जानते है इस गाड़ी के यूज मॉडल पर मिलने वाली फाइनेंस की जानकारी और इसके इंजन और बाकी अन्य डिटेल.
इंजन की जानकारी
कंपनी द्वारा इस टाटा की एसयूवी में दिया जाता है धाकड़ इंजन. यह इंजन अपको 1497 सीसी का डीजल इंजन मिलता है. जो 3750 आरपीएम पर 113.31 bhp का अधिकतम पावर और 1500-2750 आरपीएम पर 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सफल रहता है. यह कार एक ऐसी कार है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ी गई है. वहीं ये गाड़ी माइलेज के मामले में आपको 24.08 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.
कीमत की डिटेल्स
कीमत की जानकारी दे तो अपको बता दें इस टाटा टाटा नेक्सन (Tata Nexon) को आप ऑटो मार्केट के अंदर 8.10 लाख रुपये से शुरुआती कीमत पर ले सकते है. इसके अलावा इसका टॉप वेरिएंट 15.50 लाख रुपये तक जाता है.लेकिन अगर आप इसके पुराने मॉडल खरीदना चाहते है. तो अपको एकदम अच्छी कंडीशन वाली यूज मॉडल ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल जायेगी, एकदम सस्ती कीमत में. तो आइए जानते है इसके सेकंड हैंड मॉडल की जानकारी.
सेकंड हैंड मॉडल खरीदें फाइनेंस पर
सबसे पहला मॉडल आपको दिया जा रहा है 2019 मॉडल टाटा नेक्सन (Tata Nexon) का , जिसको लिस्ट किया गया है Carwale वेबसाइट पर. यहां आपको यह कार अबतक 88,000 किलोमीटर तक चली हुई मिलेगी. गाड़ी एकदम अच्छी कंडीशन में है. यह एसयूवी अपको 5 लाख रुपये की कीमत पर मिल जाएगी. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते है तो आप इस एसयूवी को केवल 8,999 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते है.
Mahindra Bolero ऑनलाइन यूज्ड मॉडल केवल 3.65 लाख रुपए में खरीदें, जानें पूरी डिटेल
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे