
Tata Punch 2024 sale: बाजार में इन दिनों एसयूवी गाड़ियों की हाई डिमांड है। इन हाई एंड गाड़ियों की लुक्स फीचर्स इन्हें खास बनाते हैं। कार बिक्री का हिसाब रखने वाली SIAM के आंकड़ों के मुताबिक Tata Punch की इस साल अप्रैल-सितम्बर के दौरान 101820 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है। दूसरे नंबर पर Hyundai Creta की पिछले 6 महीने में 96416 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
Tata Punch का इंजन पावर
Tata Punch की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट और फ्रंट रो के लिए आर्मरेस्ट जैसे धाकड़ फीचर्स मिलते हैं। कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, ये कार सीएनजी इंजन ऑप्शन में भी आती है। इस कार में ईवी वेरिएंट भी आता है। इस कार को Global NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिली हुई है। Tata Punch मेंकार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। कंपनी का दावा है कि यह कार CNG पर 26.99 km/kg की माइलेज देती है।
ये भी पढ़ें: 32 kmpl की माइलेज और धाकड़ लुक्स, Royal Enfield की ये बाइक है सबकी फेवरेट
Tata Punch में दो ड्राइविंग मोड
Tata Punch में दो ड्राइविंग मोड सिटी और ईको आते हैं। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और अलॉय व्हील आते हैं। कार में डुअल कलर ऑप्शन भी अवेलेबल है। कार में सीएनजी इंजन ऑप्शन भी आता है। इस कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
Tata Punch की कीमत
ये कार रुआती कीमत 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो सड़क पर 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाजार में ये कार Citroen C3 और Hyundai Exter जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों से मुकाबला करती है। कार में 10 वेरिएंट अवेलेबल हैं। इसमें 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है, जिससे टूटी सड़कों और कच्चे रास्तों पर यह कार स्मूथ राइड देती है। Tata Punch में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई है, ये कर पावर विंडो और 16 इंच के टायर साइज के साथ आती है।
ये भी पढ़ें:दिवाली पर Maruti Swift का नया एडिशन लॉन्च, 50000 की एसेसरीज मिल रही फ्री